October 13, 2024 5:53 am

CHHATTISGARH: सरगुजा जिले के श्री विश्व विजय सिंह तोमर युवा आयोग के नए अध्यक्ष नियुक्त………….मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने दी बधाई

राज्य शासन द्वारा श्री विश्व विजय सिंह तोमर गृह जिला सरगुजा को छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। इस आशय का आदेश प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण विभाग मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर से जारी कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने दी बधाई

सरगुजा में भाजयुमो में उत्साह

विश्व विजय सिंह तोमर वर्तमान में सरगुजा भाजयुमो के जिलाध्यक्ष और नगर निगम के पार्षद भी हैं। विश्व विजय सिंह की नियुक्ति से सरगुजा में भाजयुमो में उत्साह है। सरगुजा जिले से राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष बनने वाले वे पहले युवा नेता हैं।

कहा-छत्तीसगढ़ के युवाओं को जोड़ेंगे

विश्वजिय सिंह तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को पूरा करने के लिए वे छत्तीसगढ़ के युवाओं को जोड़ेंगे। प्रदेश के विकास में युवाओं की बेहतर भूमिका व सक्रिय भागीदारी हो, इसके लिए प्रयास करेंगे।

इसे भी पढ़ें:  RRC WR APPRENTICE 2024: पश्चिम रेलवे में अपरेंटिसशिप के 5066 पदों पर पंजीकरण शुरू..................10वीं-आईटीआई पास करें आवेदन

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!