CHHATTISGARH: इंजीनियरिंग, एमबीए, एमसीए एवं फॉर्मेेसी में प्रवेश के लिए शेड्यूल जारी……… जानिये कब से शुरू होगा पंजीयन और कब तक लेना होगा प्रवेश

शिक्षा सत्र 2023-24 के लिए तकनीकी एवं फॉर्मेेसी संस्थानों में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाईन कॉउंसिलिंग के माध्यम से होगी।
संचालनालय तकनीकी शिक्षा के अनुसार बैचलर ऑफ टेक्नॉलाजी के साथ इंजीनियरिंग, आर्किटेक्ट, कास्ट्यूम डिजाइन एवं ड्रेस मेकिंग, इंटीरियन डेकोरेशन, मार्डन ऑफीस मैनेजमेंट और हॉटल मैनेजमेंट एवं केटरिंग टेक्नालॉजी में डिप्लोमा कोर्सेस के लिए पहले चरण के लिए पंजीयन 11 अगस्त से 15 अगस्त तक होगा। सीटों का आबंटन 17 अगस्त को, एवं प्रवेश प्रक्रिया 18 अगस्त से 21 अगस्त तक चलेगी।
इसी तरह द्वितीय चरण के लिए पंजीयन 22 से 26 अगस्त तक, सीटों का आबंटन 29 अगस्त को एवं प्रवेश प्रक्रिया 31 अगस्त से 04 सितंबर तक चलेगी। संस्था स्तर पर पंजीयन 09 सितंबर से 11 सितंबर तक होगी। प्रवीण्यता सूची 13 सितंबर को जारी होगी एवं प्रवेश प्रक्रिया 14 से 15 सितंबर तक चलेगी।
इस संबंध में अभ्यर्थी www.cgdteraipur.cgstate.gov.inवेबसाइट में जाकर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इसी तरह मास्टर ऑफ फार्मेसी, मास्टर ऑफ बिजनेश एडमिनिस्ट्रेशन, मास्टर ऑफ कम्प्यूटर एपलीकेशन, मास्टर ऑफ टेक्नॉलाजी और बैचलर ऑफ फॉर्मेसी एवं डिप्लोमा फॉर्मेसी के लिए प्रथम चरण में पंजीयन 14 अगस्त से 18 अगस्त तक, सीटों का आंबटन 21 अगस्त को एवं प्रवेश प्रक्रिया 22 अगस्त से 25 अगस्त तक चलेगी।
द्वितीय चरण के लिए पंजीयन 26 अगस्त से 30 अगस्त तक, सीटों का आबंटन 01 सितंबर को एवं प्रवेश प्रक्रिया 02 सितंबर से 05 सितंबर तक चलेगी। संस्था स्तर पर पंजीयन 09 सितंबर से 11 सितंबर तक होगा। प्रवीण्यता सूची 13 सितंबर को जारी होगी। प्रवेश प्रक्रिया 14 सितंबर से 15 सितंबर तक चलेगी।
बैचलर ऑफ फॉर्मेसी, बैचलर ऑफ टेक्नॉलाजी एवं डिप्लोमा इंजीनियरिंग के लिए लेटरल माध्यम से प्रवेश के लिए पहले चरण में पंजीयन 17 अगस्त से 21 अगस्त तक, सीटों का आबंटन 23 अगस्त एवं प्रवेश प्रक्रिया 24 अगस्त से 27 अगस्त तक चलेगी।
द्वितीय चरण के लिए पंजीयन 28 अगस्त से 31 अगस्त तक, सीटों का आबंटन 02 सितंबर को एवं प्रवेश प्रक्रिया 04 सितंबर से 07 सितंबर तक चलेगी। संस्था स्तर पर पंजीयन 09 सितंबर से 11 सितंबर तक, प्रवीण्यता सूची 13 सितंबर को एवं प्रवेश प्रक्रिया 14 सितंबर से 15 सितंबर तक चलेगी।
“सत्र २०२३-२४ में तकनीकी एवं फार्मेसी संस्थाओं में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन काउंसलिंग की सूचना”
View / Download | Advertisement for Online Counselling 2023-24 |
---|
ONLINE COUNSELING PROCESS-2023
View / Download | ONLINE COUNSELING PROCESS-2023 |
---|
Admission Rules 2023 (All Courses)
View / Download | Admission Rules 2023 (All Courses) |
---|

- संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोजगार की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- शिक्षा की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
