September 20, 2024 12:22 pm

CHHATTISGARH: मुख्यमंत्री की पहल पर आज एक जुलाई से शुरू हुई नई व्यवस्था………..वापस लौटे ड्राइविंग लाइसेंस अब स्थानीय परिवहन कार्यालय से दिए जाएंगे

छत्तीसगढ़ में गलत पते के कारण वापस लौटने वाले ड्राइविंग लाइसेंस अब लाेगाें काे परिवहन विभाग के दफ्तर से मिलेंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की विशेष पहल से लाेगाें काे यह सुविधा एक जुलाई से मिलने लगेगी। मुख्यमंत्री के सामने यह बात आई कि परिवहन विभाग द्वारा डाक से भेजे गए कई ड्राइविंग लाइसेंस एवं पंजीयन प्रमाण पत्र पता सही नहीं होने के कारण परिवहन विभाग के मुख्यालय में वापस लौट आते थे।

ऐसे आवेदकों को अपने ड्राइविंग लाइसेंस और पंजीयन प्रमाण पत्र लेने के लिए नवा रायपुर आना पड़ता था। मुख्यमंत्री ने आवेदकों की दिक्कतों को महसूस करते हुए परिवहन विभाग के अधिकारियों को यह निर्देश दिए गए कि किसी वजह से अप्राप्त रहे ड्राइविंग लाइसेंस तथा पंजीयन प्रमाण पत्र संबंधित जिले के क्षेत्रीय, अतिरिक्त क्षेत्रीय, जिला परिवहन कार्यालय के माध्यम से वितरित किए जाए।

परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अस्पष्ट अथवा अपूर्ण पते के कारण नवा रायपुर स्थित परिवहन मुख्यालय लौटने वाले ड्राइविंग लाइसेंस और पंजीयन प्रमाण पत्र लेने के लिए नवा रायपुर आने की जरूरत नहीं होगी। बल्कि उसके स्थानीय परिवहन दफ्तरों से मिलेंगे।

सीएम के निर्देश के बाद इस संबंध में परिवहन विभाग द्वारा सभी अधीनस्थ कार्यालयों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

इसे भी पढ़ें:  NEW RULES: आज से बदल गए क्रेडिट कार्ड पेमेंट से लेकर मोबाइल नंबर पोर्ट सहित ये जरूरी नियम.............आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असर

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!