RECRUITMENT 2024: शासकीय महाविद्यालय फास्टरपुर में अतिथि व्याख्याता के पदों पर होगी भर्ती………….जानें कैसे करना होगा आवेदन

शासकीय नवीन महाविद्यालय फास्टरपुर में वनस्पति शास्त्र तथा प्राणीशास्त्र विषय में अतिथि व्याख्याता के पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए 25 जुलाई तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन मंगाए गए हैं।

मुंगेली जिले के शासकीय नवीन महाविद्यालय फास्टरपुर के प्राचार्य ने बताया कि अतिथि व्याख्याता के लिए वनस्पति शास्त्र एवं प्राणी शास्त्र विषय के लिए 01-01 पद रिक्त हैं। इसके लिए न्यूनतम सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को स्नातकोत्तर परीक्षा 55 प्रतिशत अंकों के साथ तथा एसटी, एससी, ओबीसी एवं दिव्यांगजन उम्मीदवारों को न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। अतिथि व्याख्याता के लिए अतिकतम आयु सीमा 65 वर्ष रखी गई है।

इच्छुक अभ्यर्थियों को आवेदन के साथ मूल निवास प्रमाण पत्र, कक्षा 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर की अंकसूची, सेट-नेट, एम.फिल.-पी.एच.डी. अनुभव प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा।

आवेदन के संबंध में अधिक जानकारी के लिए महाविद्यालय के वेबसाइट http://www.govncf.ac.in/ का अवलोकन कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:  SURGUJA: इस दिन होगा संभाग स्तरीय संवाद कार्यक्रम………………. “अमृतकाल : छत्तीसगढ़ विजन @2047” विजन डॉक्यूमेन्ट तैयार करने के लिए होने वाला है यह आयोजन

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!