CHHATTISGARH: राज्य के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए निःशुल्क संपूर्ण शारीरिक स्वास्थ्य जांच के संबंध में आदेश जारी…………मिलेगी यह सुविधा

जन घोषणा अनुसार ‘राज्य के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए सालाना निःशुल्क संपूर्ण शारीरिक स्वास्थ्य जांच का प्रावधान किये जाने के संबंध में आदेश जारी किये गए है। जारी आदेश में कहा गया है की तात्कालिन राज्य शासन के जनघोषणा उत्तम स्वास्थ्य-सेहतमंद प्रदेश के एजेण्डा क्रमांक-07 में उल्लेखित घोषणा राज्य के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए सालाना निःशुल्क संपूर्ण शारीरिक स्वास्थ्य जांच का प्रावधान किया जायेगा के अनुसार राष्ट्रीय वयोवृद्ध स्वास्थ्य संरक्षण कार्यक्रम (एनपीएचसीई) अंतर्गत आवश्यक कार्यवाही किया जाना है।
इस संबंध में जनघोषणा में किये गये वादों के परिप्रेक्ष्य में 100 दिवस में प्रदेश के समस्त वरिष्ठ नागरिकों की Line listing (District/Block/Village wise & Health Facility (DH, CHC/UCHC, PHC/UPHC, HWC) wise) किया जाना है। तत्पश्यात् वांक्षित जानकारी राज्य कार्यालय-एनपीएचसीई युनिट के साथ साझा किया जाना है। प्रदेश के सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य जांच (मधूमेह, उच्च रक्तचाप, केसर हृदय रोग, मोतियाबिंद, रट्रोक, आंख एवं कान जांच इत्यादि) किया जाना है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा (VBSY) के दौरान किये जा रहे शिविर / स्वास्थ्य गतिविधियों में वरिष्ठ नागरिकों का चिन्हांकन किया जाना है। प्रदेश के ऐसे वरिष्ठ नागरिक जो कि स्वास्थ्य संस्था तक आने में असमर्थ है उनका डोर टू डोर सर्वे किया जाकर स्वास्थ्य सेवायें मुहैया कराया जाना है।
स्वास्थ्य संस्थाओं में वरिष्ठ नागरिक के लिए आवश्यक दवाईयों एवं उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाना है। स्वास्थ्य संस्थाओं में फिजियोथेरपिस्टों की रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण किया जाना है।
