September 17, 2024 4:24 am

CHHATTISGARH: स्कूल शिक्षा विभाग में अब अवकाश लेने के लिए शिक्षकों और कर्मचारियों को करना होगा अब यह काम………….. निर्देश जारी

छत्तीसगढ़ के शिक्षा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को छुट्टी लेने के लिए अब विभागीय पोर्टल में ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस पोर्टल पर जहां कर्मचारियों का सारा सर्विस रिकार्ड उपलब्ध है वहीं अब छुट्टियों का सारा रिकार्ड भी इस पोर्टल पर ही उपलब्ध होगा। लोक शिक्षण संचालनालय ने इस संबंध में सभी संयुक्त संचालक और सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया है।

जारी पत्र

खबरों के मुताबिक, ऑनलाइन आवेदन करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों का अवकाश स्वीकृत करने की जिम्मेदारी संभागीय संचालकों और जिला शिक्षा अधिकारियों को सौंपी गई है। वह आवेदन पर विचार कर तय करेंगे की किसे छुट्टी देनी है और किसे नहीं। छुट्टी के लिए आवेदन करने के बाद स्वीकृति की जानकारी भी ऑनलाइन पोर्टल पर ही मिलेगी.

इसे भी पढ़ें:  CHHATTISGARH: प्रदेश के सभी विद्यालयों में "विकसित छत्तीसगढ़-मेरे सपनों का खुशहाल छत्तीसगढ़" विषय पर होगी निबंध प्रतियोगिता............सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!