CHHATTISGARH: स्कूल शिक्षा विभाग में अब अवकाश लेने के लिए शिक्षकों और कर्मचारियों को करना होगा अब यह काम………….. निर्देश जारी
छत्तीसगढ़ के शिक्षा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को छुट्टी लेने के लिए अब विभागीय पोर्टल में ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस पोर्टल पर जहां कर्मचारियों का सारा सर्विस रिकार्ड उपलब्ध है वहीं अब छुट्टियों का सारा रिकार्ड भी इस पोर्टल पर ही उपलब्ध होगा। लोक शिक्षण संचालनालय ने इस संबंध में सभी संयुक्त संचालक और सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया है।
जारी पत्र
खबरों के मुताबिक, ऑनलाइन आवेदन करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों का अवकाश स्वीकृत करने की जिम्मेदारी संभागीय संचालकों और जिला शिक्षा अधिकारियों को सौंपी गई है। वह आवेदन पर विचार कर तय करेंगे की किसे छुट्टी देनी है और किसे नहीं। छुट्टी के लिए आवेदन करने के बाद स्वीकृति की जानकारी भी ऑनलाइन पोर्टल पर ही मिलेगी.