CHHATTISGARH: अब छत्तीसगढ़ रोजगार ऐप से हो सकेगा रोजगार पंजीयन व नवीनीकरण……………..जॉब की भी मिलेगी जानकारी
संचालनालय रोजगार विभाग रायपुर द्वारा ’छत्तीसगढ़ रोजगार ऐप’ विकसित किया गया है। इच्छुक शिक्षित आवेदक छत्तीसगढ़ रोजगार ऐप के माध्यम से स्वयं अपने मोबाइल के माध्यम से रोजगार पंजीयन व नवीनीकरण का कार्य कर सकते हैं। इस हेतु विभगीय वेबसाईट पर उक्त ऐप उपलब्ध है। बेरोजगार युवाओं को मोबाइल एप के माध्यम से रोजगार के लिए पंजीयन की व्यवस्था, पहले से हो चुके पंजीयन का नवीनीकरण और नवीन सुविधाएं प्राप्त करने के लिए छत्तीसगढ रोजगार एप बनाया गया है। इससे छत्तीसगढ़ के लाखों युवाओं को जिला रोजगार और स्व-रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जाने की आवश्यकता नहीं है। पंजीयन के भौतिक सत्यापन के लिए जिला रोजगार और स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में जाने की आवश्यकता नहीं है। सत्यापन आधार आधारित ओटीपी के माध्यम से किया जाता है। इसके साथ ही रोजगार पंजीयन पत्रक एप के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है।
इस लिंक से करें एप डाउनलोड
इस एप पर शासकीय-अर्धशासकीय विभागों की रिक्तियां, विभाग द्वारा आयोजित किए जाने वाले रोजगार मेला-प्लेसमेंट कैंप की अद्यतन जानकारी भी उपलब्ध कराई जाती है। रोजगार सहायता की प्रक्रिया अब और अधिक सरल एवं सुलभ हो गई है, जिससे प्रदेश के युवाओं को रोजगार प्राप्त करने में अत्यधिक सहायता मिलेगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार की पहल से https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgemployment.cge_rozgarapp पर उपलब्ध कराया गया है। कोई भी व्यक्ति रोजगारपरक जानकारी के लिए एप डाउनलोड कर अवलोकन कर सकते हैं।
कोई समस्या होने पर यहाँ करे संपर्क
ऐप पर पंजीयन नवीनीकरण करते समय किसी प्रकार की समस्या होने की स्थिति में टोल फ्री नंबर +91-1800-233-2203 पर समय प्रातः 10.30 बजे से शाम 5 बजे के मध्य सोमवार से शुक्रवार तक शासकीय अवकाश को छोड़कर समस्या का समाधान कर सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु नजदीकी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में संपर्क किया जा सकता है।