September 13, 2024 11:26 am

CHHATTISGARH: राज्य के सभी विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में आज होगा दीक्षारंभ समारोह………….नवप्रवेशित विद्यार्थियों का किया जायेगा स्वागत

उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ ने राज्य के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों (शासकीय एवं अशासकीय) में आज 05 अगस्त 2024 को दीक्षारंभ समारोह आयोजित करने के सम्बन्ध में निर्देश जारी किये थे । दीक्षारंभ समारोह 2024 के आयोजन का उद्देश्य ‘समस्त शैक्षणिक संस्थाओं में नवप्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए प्रदेश के विश्वविद्यालय / महाविद्यालय में लागू राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों से सभी को अवगत कराना है। यह समारोह समस्त विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के परिसर में दिनांक आज 05 अगस्त, 2024 को प्रातः 11:00 बजे से सांय 04:00 बजे तक आयोजित किया जायेगा।

पहले से किया गया है यह तैयारी

  • नवप्रवेशित विद्यार्थियों के साथ उनके पालकों, जन भागीदारी समिति के सदस्यों को समारोह में आमंत्रित किया गया है।
  • मुख्य अतिथि के रूप में माननीय जनप्रतिनिधि (माननीय मुख्यमंत्री जी/उप मुख्यमंत्री जी/सांसदजी / मंत्रीजी / विधायक / अन्य) को आमंत्रित किया गया है।
  • राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से सम्बन्धित सूचनाएँ, बैनर, पोस्टर, रंगोली आदि का संस्था परिसर में प्रदर्शित किया गया है।
  • कार्यालय, कक्षाएँ, ग्रन्थालय, शौचालय एवं पूर्ण परिसर की समुचित साफ-सफाई राखी गयी है।
  • समुचित बैठक व्यवस्था एवं शुद्ध पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था किया गया है।

आपको बता दें की दीक्षारंभ समारोह के दिन संचालित किये जाने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा भी प्रेषित किया गया था , जिसमें आवश्यकतानुसार विश्वविद्यालय / महाविद्यालय द्वारा आंशिक संशोधन किया जा सकता है। यदि संस्था में नव प्रवेशित विद्यार्थियों की संख्या अधिक हो तो इन्डक्शन प्रोग्राम को पृथक-पृथक सत्रो में आयोजित करना सुनिश्चित करने के लिए कहा गया था ।

यहाँ देखें कार्यक्रम की रूपरेखा

11.00 बजे से 12.30 बजे तक

  1. मान. अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाना
  2. राज्य गीत का गायन
  3. अतिथियों का स्वागत
  4. नवप्रवेशित विद्यार्थियों को तिलक लगा कर स्वागत
  5. संस्था प्रमुख द्वारा स्वागत भाषण
  6. अतिथियों / पालकों का उ‌द्बोधन
  7. मान. मुख्य अतिथि का उद्बोधन
  8. आभार प्रदर्शन
इसे भी पढ़ें:  SURGUJA: शासकीय नवीन महाविद्यालय कमलेश्वरपुर मैनपाट में मनाया गया दीक्षारंभ कार्यक्रम..................राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की बारीकियों से कराया गया सबका परिचय

स्वल्पाहार अवकाश

  • 12:30 बजे से 01:00 बजे तक

इंडक्शन प्रोग्राम ( 01:00 बजे से 04:00 बजे तक)

  1. संस्था के समस्त विभागों एवं शैक्षणिक सुविधाओं से नवप्रवेशित विद्यार्थियों को अवगत कराना।
  2. संस्था में उपलब्ध विभिन्न गतिविधियों यथा एन.सी.सी. एन.एस.एस, रेडक्रॉस आदि से नवप्रवेशित विद्यार्थियों को अवगत कराना
  3. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्य मुख्य प्रावधान, विशेषताएं एवं लाभ से नवप्रवेशित विद्यार्थियों को अवगत कराना
  4. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कोर्सेस (डीएससी, डीएसई, जीई, एईसी, वीएसी एवं एसईसी) से वद्यार्थियों को अवगत कराना
  5. विद्यार्थियों द्वारा चयन किये जाने वाले कोर्सेस जेनेरिक इलेक्टिव का समूह तथा वैल्यू अडिशन कोर्स का समूह की व्याख्या किया जाना, ताकि विद्यार्थियों को इच्छाकृत कोर्स चयन करने में सुविधा हो सके
  6. क्रेडिट आधारित कोर्सेस, सतत् आतंरिक मूल्यांकन एवं अंत सेमेस्टर परीक्षा से संबंधित प्रावधानों की व्याख्या किया जाना, ताकि विद्यार्थियों समस्त प्रावधानों से भलिभांति अवगत हो सके
  7. विद्यार्थियों अथवा पालकों द्वारा पूछे गए प्रश्नों स्पष्ट उत्तर देते हुए उनको स्पष्ट जानकारी प्रदान किया जाना।

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!