CHHATTISGARH: मोबाइल एप्लिकेशन “मनपसंद” हुआ लॉन्च…………..ग्राहकों को मिलेगी मदिरा की उपलब्धता एवं ब्रांड की जानकारी

आज नवा रायपुर के जीएसटी भवन में आबकारी विभाग की सचिव सुश्री आर. शंगीता की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में “मनपसंद” नामक एक एंड्रॉइड-आधारित मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया, जिसे नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) के सहयोग से विकसित किया गया है। यह ऐप ग्राहकों को मदिरा दुकानों में ब्रांड, लेबल, दुकान और कीमत के आधार पर उपलब्धता की जानकारी ऑनलाइन प्रदान करेगा। अगर किसी ग्राहक की पसंद का ब्रांड उपलब्ध नहीं है, तो वह ऐप के माध्यम से इसकी जानकारी विभाग को दे सकेगा। ऐप पर मदिरा दुकानों से जुड़ी शिकायतें भी दर्ज कराई जा सकेंगी। जल्द ही इस ऐप का आईओएस वर्जन भी उपलब्ध कराया जाएगा।
विभागीय कार्यों की समीक्षा और राजस्व लक्ष्य की प्राप्ति पर जोर
लॉन्चिंग के बाद आबकारी सचिव ने बैठक में जिला, छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CSMCL), और छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेजेस कॉर्पोरेशन के कार्यों की गहन समीक्षा की। उन्होंने वित्तीय वर्ष के शेष महीनों में राजस्व लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु कार्य-योजना पर विशेष जोर दिया। साथ ही, अवैध मदिरा उत्पादन, संग्रहण, परिवहन और बिक्री पर सख्त कार्यवाही के निर्देश भी जारी किए।
मदिरा की गुणवत्ता और ग्राहकों की मांग को लेकर सख्त निर्देश
सुश्री आर. शंगीता ने मदिरा दुकानों में निर्धारित दर से अधिक कीमत पर विक्रय रोकने और मदिरा में मिलावट न होने की सख्त निगरानी का निर्देश दिया। CSMCL को ग्राहकों की मांग अनुसार मदिरा की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए, और मदिरा की बिक्री से प्राप्त राशि को समय पर बैंक में जमा कराने पर विशेष जोर दिया गया। इस संबंध में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ त्वरित कार्यवाही के निर्देश भी जारी किए गए।
संवेदनशीलता के साथ पेंशन और अनुकंपा मामलों का निपटारा
आबकारी सचिव ने पेंशन और अनुकंपा से जुड़े प्रकरणों पर संवेदनशीलता के साथ शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में विशेष सचिव (आबकारी) श्री देवेन्द्र सिंह भारद्वाज, छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध संचालक श्री श्याम लाल धावड़े और विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।