RECRUITMENT 2023: स्वामी आत्मानंद विद्यालय मुंगेली में मोंटेसरी शिक्षक एवं आया के पदों पर निकली भर्ती …….. यहाँ देखें नोटिफिकेशन

इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मुंगेली में मोंटेसरी शिक्षक एवं आया के पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक 14/09/2023 से 28/09/2023 सायं 05:00 बजे तक ऑनलाइन (Online) आवेदन कर सकते हैं। अन्य सभी जानकारी शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा एवं आवेदन प्रक्रिया की जानकारी नीचे दी गई है।

पदों के नाम  मोंटेसरी शिक्षक एवं आया

पदों की संख्या – कुल 18 पद

विभाग का नाम – कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला – मुंगेली (छ.ग.)

महत्वपूर्ण तिथियाँ –

  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 14-09-2023
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 28-09-2023

1.मोंटेसरी शिक्षक पद के लिए:– 

वेतन – 15,000/-

शैक्षिक योग्यता – 

अंग्रेजी माध्यम से हाई स्कूल/हायर सेकेण्डरी उत्तीर्ण |

मान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा वि.वि. से पी.पी. टी.टी. (प्री प्रायमरी टीचर्स ट्रेनिंग ) / एन.टी.टी. (नर्सरी टीचर ट्रेनिंग), एम.टी.टी. (मॉनटेसरी टीचर ट्रेनिंग) या मॉनटेसरी टीचर ट्रेनिंग संबंधी समकक्ष योग्यता।

इसे भी पढ़ें:   RASHIFAL: 17 सितंबर 2023 का राशिफल- जाने कैसा रहेगा आज का दिन......... और किस राशि की चमकेगी किस्मत

पी.पी.टी.टी. (प्री प्रायमरी टीचर्स ट्रेनिंग ) / एन.टी.टी. (नर्सरी टीचर ट्रेनिंग), एम.टी.टी. (मॉनटेसरी टीचर ट्रेनिंग) आवेदक नहीं मिलने की स्थिति में डी.एड./डी.एल.एड./बी.एड. उत्तीर्ण अभ्यर्थियों पर विचार किया जाएगा।

2.आया पद के लिए:– 

वेतन – 6000/-

शैक्षिक योग्यता – हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण एवं मुंगेली जिला का निवासी होना आनिवार्य है।

आयु सीमा:

01 जनवरी 2023 को न्यूनतम आयु 21 वर्ष पूरी कर ली हो तथा 35 वर्ष पूर्ण न की हो।

स्वामी आत्मानंद विद्यालय मुंगेली भर्ती 2023 के लिए आवेदन कैसे करें

ऑनलाईन आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी का Gmail आई.डी. होना अनिवार्य है।

अभ्यर्थी देहतर सुविधा के साथ ऑनलाईन फॉर्म भरने के लिए लैपटॉप/डेस्कटॉप में Googal Chrome का उपयोग करें।

ऑनलाईन आवेदन करते समय अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक एवं अन्य दस्तावेज अपने साथ रखें।

स्वामी आत्मानंद विद्यालय मुंगेली भर्ती 2023 के लिए महत्वपूर्ण लिंक:-

स्वामी-आत्मानंद-विद्यालय-मुंगेली-भर्ती-2023

इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
इसे भी पढ़ें:   NAREDNRA MODI: जन्मदिन पर प्रधानमंत्री  मोदी ने लॉन्च की विश्वकर्मा योजना...................देश को समर्पित किया 'यशोभूमि'
इसे भी पढ़ें:   PANCHANG: 17 सितंबर 2023 का पंचांग: कब है विश्वकर्मा पूजा? जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा महत्व ........... पंचांग पढ़कर करें दिन की शुरुआत

क्या आपने इसे पढ़ा

error: Content is protected !!