INTERNATIONAL YOUTH DAY 2023: आज है अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस……… मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के सभी युवाओं को दी बधाई एवं शुभकामनाएं

इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

आज का युवा ही कल का भविष्य है । इसलिए युवाओं से जुड़े विभिन्न मुद्दों एवं आवश्यकताओं की ओर दुनिया का ध्यान आकर्षित करने हेतु प्रत्येक वर्ष 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है । इस दिवस को विश्व के हर देशों में बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है ।

इसका मुख्य उद्देश्य प्रतिभाशाली युवाओं के जीवन में आने वाली तमाम चुनौतियों को पूरी क्षमता और तत्परता से हासिल करने योग्य बनाना है । गौरतलब है कि भारत मल्टी टैलेंटेड युवाओं से भरा पूरा देश है, और युवा दिवस की सार्थकता को समझते हुए यहां प्रत्येक वर्ष 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस भी मनाया जाता है।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस 12 अगस्त के अवसर पर प्रदेश के सभी युवाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।    मुख्यमंत्री ने कहा है कि युवाओं की उपलब्धियों को बढ़ावा देने और समाज में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पूरी दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है। यह दिन युवाओं की अपार क्षमता और जीवन शक्ति की याद दिलाता है। एक स्थायी और समावेशी भविष्य को आकार देने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है।

इसे भी पढ़ें:   ONLINE GAMING: ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों के लिए बढ़ी मुश्किल......... संसद में पास हुआ 28 प्रतिशत GST का बिल

इसे ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ में युवा महोत्सव और युवाओं से भेंट-मुलाकात जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से युवा ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देने की पहल की गई है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस की थीम युवाओं के लिए हरित कौशल: एक सतत विश्व की ओर, हरित संक्रमण की दिशा में यात्रा शुरू करना रखी गई है। इससे युवाओं में सामाजिक भागीदारी और अपने पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ेगी, जिसके भविष्य में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।  

अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस का इतिहास

दुनिया भर के प्रतिभाशाली एवं मेहनतकश युवाओं के सुखद भविष्य को देश के भावी कर्णधार के रूप में देखते हुए प्रत्येक वर्ष 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है । अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस की स्थापना उस समय हुई, जब संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 17 दिसंबर 1999 को युवाओं के लिए जिम्मेदार मंत्रियों के विश्व सम्मेलन की सिफारिश को मंजूरी दी । इसके बाद 12 अगस्त 2000 को युवाओं पर केंद्रित उत्सव को सम्पन्न होने के बाद से ही अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जा रहा है । यह युवा संस्कृति और कानून से संबंधित मुद्दों के बारे में भी जागरूकता बढ़ाने और उन पर ध्यान केंद्रित करने हेतु संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा निर्धारित दिन है ।

इसे भी पढ़ें:   CHHATTISGARH: राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के नवीन पदस्थापना आदेश किया जारी……यहाँ देखें आदेश

अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस का उद्देश्य

दुनिया भर में यह खास दिवस युवाओं के लिए सेलिब्रेट किया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य उनके दैनिक जीवन में आने वाली तमाम तरह की चुनौतियों, परेशानियों और मुद्दों को देखना, सुनना, समझना और उसे हर संभव दूर करने का प्रयास करना है, क्योंकि यही युवा आने वाले कल के कर्णधार हैं । यह दिवस उन समस्याओं और चुनौतियों पर गहन विचार का दिन है, जहां दो पीढ़ियों के बीच मतैक्य प्रभावित हो रही है ।

अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर युवा समाज को आगे बढ़ाने के लिए तमाम तरह की चुनौतियों का हल निकालना है । इस अवसर पर सतत विकास लक्ष्यों पर भी ध्यान केंद्रित किया जाता है, ताकि युवा वर्ग अपने रोजमर्रा के जीवन में रोजगार, काम एवं व्यवसाय जैसी जरूरी कौशल के साथ, समाज, देश और संपूर्ण विश्व के विकास में अग्रिम भूमिका निभाए । इस दिवस का एक मकसद युवाओं को स्वयं का महत्व समझाना और उनके मुद्दों पर जरूरी वार्ता कर उसे दूर करना है ।

अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस सेलिब्रेशन

अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर, तमाम सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं एवं क्लबों आदि में अधिकारियों, द्वारा इस दिवस को शानदार बनाने के लिए सांस्कृतिक, सामाजिक, और सांस्कृतिक समारोहों का आयोजन किया जाता है । संबंधित अधिकारी युवाओं के सशक्तिकरण पर ध्यान केंद्रित करते हुए वर्कशॉप, मीटिंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्पोर्ट्स, मंचन एवं डिबेट्स आदि आयोजित करते हैं । प्र

इसे भी पढ़ें:   PM MP VISIT: प्रधानमंत्री मोदी आज जाएंगे मध्य प्रदेश........... संत शिरोमणि गुरुदेव श्री रविदास जी स्मारक की रखेंगे आधारशिला.........कोटा-बीना रेल मार्ग राष्ट्र को करेंगे समर्पित

तिभाशाली युवाओं को उनके विशिष्ठ योगदान के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है । बहुत सी जगहों पर युवावर्ग स्वयं विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करते हैं, जिसमें उत्साहित युवक स्वयं कार्यक्रम में हिस्सा लेते हैं । महानगरों की बड़ी-बड़ी सोसायटियों में भी युवाओं के लिए कार्यक्रम आयोजित करते हैं । कहीं-कहीं पर क्रिकेट, बैडमिंटन, फुटबॉल आदि का टूर्नामेंट भी आयोजित किया जाता है ।

इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
इसे भी पढ़ें:   ONLINE GAMING: ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों के लिए बढ़ी मुश्किल......... संसद में पास हुआ 28 प्रतिशत GST का बिल

क्या आपने इसे पढ़ा

error: Content is protected !!