October 11, 2024 11:12 am

CGVYAPAM PET 2024: पी.ई.टी.2024 प्रवेश परीक्षा का मॉडल उत्तर हुआ जारी…………. अगर मॉडल उत्तर से है नाखुश तो करें यह काम

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर ने आज दिनांक 24.06/2024 को पी.ई.टी. (PET) 2024 प्रवेश परीक्षा के प्रश्न पत्रों के मॉडल उत्तर जारी करने के सम्बंध में एक सूचना जारी की है।

जारी सूचना में कहा गया है की छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा दिनांक 13.06.2024 को पी.ई.टी. (PET) 2024 प्रवेश परीक्षा पूर्वान्ह समय 9:00 से 12:15 बजे तक 32 जिलों में आयोजित की गई थी। उपरोक्त भर्ती परीक्षा के मॉडल उत्तर व्यापम की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर दिनांक 24-06-2024 को प्रदर्शित किया जा रहा है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर मॉडल उत्तर देख सकते हैं। अभ्यर्थी वेबसाइट में प्रदर्शित उत्तरों पर सप्रमाण दावा-आपत्ति दिनांक 01-07-2024, अपरान्ह 3.00 बजे तक अपने व्यापम प्रोफाइल में लॉगिन कर दावा-आपत्ति टैब में जाकर दावा-आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। डाक एवं स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत किये गये दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं किया जावेगा।

अभ्यर्थी को दावा-आपत्ति दर्ज करने हेतु प्रति प्रश्न रू. 50/- होगा। बिना शुल्क भुगतान किये दावा-आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया दावा-आपत्ति विषय विशेषज्ञों द्वारा मान्य होने पर लिया गया शुल्क संबंधित बैंक अभ्यर्थी को अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड डालकर प्रोफाइल में दावा-आपत्ति दर्ज करानी होगी।

दावा-आपत्ति दर्ज कराने की विस्तृत प्रक्रिया का मेनुअल दावा-आपत्ति पोर्टल में दिया गया है। कृपया इसका भलीभाँति अध्ययन कर लें। दावा-आपत्ति को पोर्टल पर पंजीकृत कराने से पूर्व आपत्ति के पक्ष में दिये जाने वाले दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी लेवें।

प्री.पी.ई.टी(Pre. PET ) प्रवेश परीक्षा 2024 के दावा/आपत्ति सम्बंधी निर्देश

Link For Apply Dava Aapatti 

नियत दिनांक एवं निर्धारित समय के पश्चात् पोर्टल पर दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं होंगे। बिना प्रमाण का दावा-आपत्ति को पूर्णतः अमान्य किया जावेगा। प्राप्त दावा-आपत्ति के परीक्षण पश्चात् विषय विशेषज्ञों द्वारा अंतिम निर्णय लिया जावेगा। दावा-आपत्ति के सम्बन्ध में विषय विशेषज्ञों का निर्णय ही अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

इसे भी पढ़ें:  IND vs AUS T20: ऑस्ट्रेलिया पर जीत का रथ जारी रखने आज उतरेगा भारत.............यहाँ जानिये भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के समीकरण

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!