October 16, 2024 12:53 pm

CHHATTISGARH EMPLOYMENT RECRUITMENT 2023: छत्तीसगढ़ में रोजगार का सुनहरा मौका …….. 500 से अधिक पदों पर होगी भर्ती

बालोद जिले में सेफ इंटेलीजेंट सिक्यूरिटी सर्विसेस भिलाई के द्वारा सुरक्षाकर्मियों की भर्ती हेतु जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र बालोद में 26 दिसम्बर 2023 एवं शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था डौण्डीलोहारा में 27 दिसम्बर 2023 को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा।

उप संचालक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मागदर्शन केंदद्र बालोद ने बताा कि इसके अंतर्गत कार्य क्षेत्र रायपुर, भिलाई, दुर्ग एवं राजनांदगांव के लिए सिक्यूरिटी गार्ड (केवल पुरुष) के 100 पद के लिए शैक्षणिक योग्यता पांचवी एवं आठवीं एवं इसके लिए निर्धारित आयु सीमा 20 से 45 वर्ष तथा मासिक वेतनमान 8000 हजार से 10,000 तक निर्धारित की गई है।

इसी तरह सिक्यूरिटी गार्ड (केवल पुरुष) के 200 पद हेतु शैक्षणिक योग्यता दसवीं/बारहवीं एवं इसके लिए निर्धारित आयु सीमा 20 से 45 वर्ष तथा मासिक वेतनमान 10,000 हजार से 12,000 तक निर्धारित की गई है। इसी तरह सिक्यूरिटी सुपरवाईजर (केवल पुरुष) के 50 पद हेतु शैक्षणिक योग्यता बारहवीं/ग्रेजुएट एवं इसके लिए निर्धारित आयु सीमा 25 से 45 वर्ष तथा मासिक वेतनमान 11,000 हजार से 15,000 तक निर्धारित की गई है।

इसी प्रकार कार्यक्षेत्र भिलाई हेतु लेबर (केवल पुरुष) के 300 पद के लिए निर्धारित आयु सीमा 18 से 45 वर्षे तथा मासिक वेतनमान 15,000 तक निर्धारित की गई है। इसी तरह कार्यक्षेत्र मेघालय हेतु मिठठी एवं कुली के लिए निर्धारित आयु सीमा 18 से 45 वर्ष तथा वेतनमान 450 रुपये से 650 रुपये प्रतिदिन निर्धारित की गई है।

उन्होंने बताया कि ईच्छुक अभ्यर्थियों को शैक्षणिक योग्यता के सम्पूर्ण प्रमाण पत्र, 04 पासपोर्ट साईज फोटो, रोजगार पंजीयन कार्ड एवं आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि एवं स्थान पर उपस्थित होना अनिवार्य है।

इसे भी पढ़ें:  CHHATTISGARH:  राष्ट्रीय एकलव्य विद्यालय खेल महोत्सव में राज्य स्तरीय टीम चयन के लिए प्रतियोगिताएं हुई शुरू………….चयनित प्रतिभागी राज्य का करेंगे प्रतिनिधित्व

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!