September 13, 2024 11:44 am

CHHATTISGARH: प्रयास आवासीय विद्यालयों के कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु इस दिन रायपुर में होगी काउंसलिंग……………यहाँ देखें वर्गवार चयन एवं प्रतीक्षा सूची

आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि शिक्षण सत्र 2024-25 में प्रयास आवासीय विद्यालयों के कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु आयोजित प्राक्चयन परीक्षा 09 जून 2024 का परिणाम घोषित किया जा चुका है।

परीक्षा परिणाम के आधार पर वर्गवार चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची का अवलोकन विभागीय वेबसाइट https://eklavya.cg.nic.in पर किया जा सकता है। वर्गवार चयनित विद्यार्थियों की काउंसलिंग प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय गुढ़ियारी रायपुर में आयोजित कि गई है।


उन्होंने बताया कि अनुसूचित जनजाति तथा विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह के बालक हेतु 02 अगस्त 2024 को प्रातः 10ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक, अनुसूचित जनजाति तथा विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह के कन्या हेतु 05 अगस्त 2024 को प्रातः 10ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक,अनुसूचित जाति बालक एवं कन्या तथा अल्पसंख्यक बालक एवं कन्या हेतु 06 अगस्त 2024 को, अन्य पिछड़ा वर्ग बालक एवं कन्या तथा सामान्य वर्ग बालक एवं कन्या हेतु 07 अगस्त 2024 को काउंसलिंग आयोजित होगी।

काउंसलिंग हेतु चयनित विद्यार्थियों को प्रवेश से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की दावा-आपत्ति काउंसलिंग तिथि को प्रातः 10ः00 से 11ः00 बजे तक प्राप्त किए जाएंगे तथा 12ः00 बजे तक निराकरण पश्चात काउंसलिंग की कार्यवाही की जाएगी।

इसे भी पढ़ें:  PARIS OLYMPICS 2024: सात्विक-चिराग की जोड़ी का शानदार प्रदर्शन जारी..................ग्रुप-C में शीर्ष पर रहकर किया क्वार्टर फाइनल में प्रवेश

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!