CHHATTISGARH: मुख्यमंत्री आज जगदलपुर में युवाओं से करेंगे भेंट-मुलाकात………….‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ पर करेंगे चर्चा

इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 16 अगस्त को जगदलपुर में युवाओं के साथ भेंट-मुलाकात करेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन शासकीय काकतीय पीजी कॉलेज मैदान धरमपुरा में दोपहर 12 बजे से होगा।

मुख्यमंत्री इस मौके पर युवाओं से ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ पर चर्चा करेंगे। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में युवाओं से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम हो चुका है।

इन आयोजनों में युवाओं ने प्रदेश के विकास के संबंध में अपनी आकांक्षाओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा है। मुख्यमंत्री ने इन भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में युवा हित में अनेक बड़ी घोषणाएं भी की है।


मुख्यमंत्री श्री बघेल 16 अगस्त को जगदलपुर के शौर्य भवन पुलिस कॉर्डिनेटर लालबाग में शाम 7 बजे ‘पंख खेल उपलब्धि पुरस्कार’ कार्यक्रम में शामिल होंगे।


निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 16 अगस्त को सुबह 11.15 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से प्रस्थान कर पूर्वान्ह 11.45 बजे मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट जगदलपुर पहुंचेंगे और शासकीय काकतीय पीजी कॉलेज मैदान धरमपुरा में दोपहर 12 बजे से आयोजित युवाओं के साथ भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे।

इसे भी पढ़ें:   World Cup 2023: भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू..........ऐसे करें रजिस्टर

मुख्यमंत्री इसके बाद शौर्य भवन पुलिस कॉर्डिनेटर सेंटर में शाम 7 बजे बंसल न्यूज द्वारा आयोजित ‘पंख खेल उपलब्धि पुरस्कार’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल रात्रि विश्राम जगदलपुर में करेंगे।

इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
इसे भी पढ़ें:   5G से कितनी अलग होगी 6G? जानें इसके फायदे और संभावित खतरे

क्या आपने इसे पढ़ा

error: Content is protected !!