CHHATTISGARH: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने भाई दूज पर दी शुभकामनाएं…………….कहा-“भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक है भाई दूज”

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने भाई दूज के पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। भाई दूज की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने इस त्योहार को भाई-बहन के प्रेम और अटूट बंधन का प्रतीक बताया।

भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक है भाई दूज
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाई दूज का पर्व भाई-बहन के बीच स्नेह और आपसी विश्वास को और मजबूत बनाता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों को तिलक कर उनकी लंबी उम्र, सुख-समृद्धि और खुशहाल जीवन की कामना करती हैं।

भाई-बहन का प्रेम सदैव बना रहे
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने संदेश में यह भी कहा कि भाई दूज का पर्व परिवारों में प्रेम और सौहार्द की भावना को बढ़ावा देता है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि सभी भाई-बहनों के बीच यह स्नेह हमेशा बना रहे और उनके जीवन में खुशहाली आए।

इसे भी पढ़ें:  WTC POINTS TABLE: लगातार तीन टेस्ट हारकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर फिसला भारत..............WTC फाइनल की राह हुई मुश्किल

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!