CHHATTISGARH: छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल का विस्तार आज…………….श्री राम विचार नेताम, श्री श्याम बिहारी जायसवाल, श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े समेत 9 विधायक मंत्री बनेंगे

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की कैबिनेट का विस्तार आज शुक्रवार 22 दिसंबर को होगा। साय मंत्रिमंडल में कौन-कौन विधायक शामिल होंगे इस बात पर मुहर लग चुकी है। मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में आज शुक्रवार सुबह 11.45 बजे होगा।

ये लेंगे मंत्री पद की शपथ

आपको बता दें की रायपुर दक्षिण के विधायक श्री बृजमोहन अग्रवाल, नारायणपुर विधायक श्री केदार कश्यप, रामानुजगंज विधायक श्री राम विचार नेताम, नवागढ़ विधायक श्री दयाल दास बघेल, बलौदा बाज़ार विधायक श्री टंक राम वर्मा, रायगढ़ विधायक श्री ओपी चौधरी, कोरबा विधायक श्री लखन लाल देवांगन, मनेंद्रगढ़ विधायक श्री श्याम बिहारी जायसवाल और श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े आज मंत्री पद की शपथ लेंगे।

13 दिसंबर को हुआ था CM का शपथग्रहण

13 दिसंबर को रायपुर के साइंस कॉलेज में विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने उन्हें शपथ दिलाई। उनके बाद अरुण साव और विजय शर्मा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ कई राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहे।

एक मंत्री पद अभी भी खाली

साय की घोषणा के मुताबिक 9 लोग मंत्री पद की शपथ लेंगे। यानी एक मंत्री पद अभी साय सरकार में रिक्त है। इस पद के लिए राजेश मूणत, अमर अग्रवाल, रेणुका सिंह, गुरु खुशवंत साहेब और धर्मलाल कौशिक जैसे दिग्गज नेताओं ने दावेदारी है।

इसे भी पढ़ें:  CHHATTISGARH: : राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन ने दिलाई मंत्रियों को शपथ.............. मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सभी को नवीन दायित्व के कुशलतापूर्वक निर्वहन के लिए दीं शुभकामनाएं

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!