CHHATTISGARH: 12 फरवरी को 145 से अधिक पदो पर जॉब फेयर का आयोजन……. जानिए सभी डिटेल्स
नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के पास नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायपुर द्वारा स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 12 फ़रवरी 2024 को पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर स्थित रोजगार कार्यालय में सुबह 11 से दोपहर 02 बजे तक जॉब फेयर आयोजित किया जाएगा.
इस जॉब फेयर में निजी क्षेत्र के नियोजक रिलायंस निप्पोन लाईफ इस्योरेंस द्वारा 25 लाईफ प्लानिंग ऑफिसर, जय अम्बे इमरजेन्सी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पायलट के 20 पदों पर और टेक्नोटॉस्क बिजनेस सॉल्यूशन्स रायपुर द्वारा कस्टमर सपोर्ट के 100 पदों पर भर्ती की जाएगी. जॉब फेयर में शामिल होने वाले इच्छुक उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के बारे में अधिक जानने के लिए नीचे दी गई जानकारी ध्यान पूर्वक पढ़ें.
इन पदों के लिए की जाएगी भर्ती –
- रिलायंस निप्पोन लाईफ इस्योरेंस द्वारा लाईफ प्लानिंग ऑफिसर (स्नातक उत्तीर्ण 30 से 45 वर्षीय विवाहित महिला उम्मीद्वार के लिए) के 25 पदों पर आवेदकों की भर्ती की जाएगी.
- जय अम्बे इमरजेन्सी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पायलट (एल.एम.व्ही./एच.एम.व्ही अनिवार्य) के 20 पदों पर 8वीं/ 10वीं उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती की जाएगी.
- टेक्नोटॉस्क बिजनेस सॉल्यूशन्स रायपुर द्वारा कस्टमर सपोर्ट के 100 पदों पर 12वीं उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती की जाएगी.
वेतन –
इस जॉब फेयर में चयनित आवदेकों को 10 से 20 हजार रूपये प्रतिमाह के वेतनमान पर की जानी है.
नोट: इस जॉब फेयर में सम्मिलित होने योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर अपने बॉयोडाटा /आधार कार्ड एवं शेक्षणिक, तकनीकी योग्यता अनुभव प्रमाण-पत्रों की छायाप्रति के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते है.