September 20, 2024 12:26 pm

CHHATTISGARH: बस हादसे पर राष्ट्रपति मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने जताया दुख, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की…….. देखें ट्वीट

 छत्तीसगढ़ के दुर्ग में हुए बस हादसे पर राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जताया है. राष्ट्रपति ने सोशल साइट एक्स पर लिखा कि दुर्ग बस हादसे में हताहत सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहन संवेदनाए हैं. मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं. पीएम मोदी ने लिखा कि दुर्ग में हुआ बस हादसा अत्यंत दुखद है. इसमें जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं. राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है.

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने लिखा- इस हादसे में जान गवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

बता दें, छत्तीसगढ़ के दुर्ग में मंगलवार देर रात एक निजी बस 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी थी. इस दर्दनाक हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों का रायपुर एम्स में इलाज जारी है. बस केडिया डिस्टलरी के कर्मचारियों को लेकर कुम्हारी से भिलाई जा रही थी.

इसे भी पढ़ें:  GLOBAL WARMING: तेजी से बढ़ रहा धरती का तापमान.............मार्च 2024 रहा अब तक का सबसे गर्म महीना, ग्लोबल वार्मिंग की चेतावनी

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!