CHHATTISGARH: कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने फूड इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड. . . . एसडीओ को जारी नोटिस. . . . जाने क्या है कारण

दोस्तों के साथ इस समाचार को शेयर करें:

कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने बड़ी कार्रवाई करते हुये मोबाइल खोजने के लिए बांध का पानी खाली कराने वाले फूड इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है. वहीँ इसके साथ ही जल संसाधन विभाग के एसडीओ को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

आपको बता दें कि पंखाजूर फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास का मोबाइल परलकोट जलाशय के वेस्ट वियर में गिर गया था. इसे खोजने के  लिए बांध का पानी ही बहा दिया. एक फोन के खातिर बहाए गए पानी से डेढ़ हजार एकड़ खेतों की सिंचाई की जा सकती थी. कई हजार लीटर पानी खाली करा दिया था. इसे लेकर प्रशासन की काफी आलोचना होने लगी थी. हालांकि, अफसर का कीमती मोबाइल फोन तो मिल गया लेकिन अब खराब हो चुका है.  जानकारों की माने तो डेम से करीब 20 लाख लीटर से ज्यादा ही फिजूल में बहा दिया गया.

देखें आदेश को कॉपी:

अम्बिकापुरसिटी.कॉम: हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को ज्वाइन करें | हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें | ट्विटर पर हमें फॉलो करें | हमारे फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करें | हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें |

 

इसे भी पढ़ें:  PIB FACT CHECK: भारत में अस्थमा फैलाने वाले रंगीन लाइट्स और पटाखे भेज रहा चीन? जानें इस वायरल खबर की सच्चाई

इसे भी पढ़ें