CG: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सिविल जज का रिजल्ट किया जारी…….. राजधानी की ईसानी ने किया टॉप

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने गुरुवार को सिविल जज परीक्षा 2022 के 48 पदों की अंतिम चयन सूची जारी कर दी है। साक्षात्कार के बाद जारी चयन सूची में दीनदयाल उपाध्याय नगर की रहने वाली ईशानी अवधिया ने पहला स्थान और दूसरे स्थान पर अर्पित गुप्ता और तीसरे स्थान पर मानसी बिस्ट रही है। वहीं सिविल जज परीक्षा परिणाम के टाॅप टेन में 9 बेटियों ने अपना स्थान बनाने में बड़ी कामयाबी हासिल की है।

गौरतलब है कि सिविल जज के 48 पदों के लिए जून महीने में परीक्षा ली गई थी। परीक्षा परिणाम अगस्त महीने में जारी किए गए। प्राप्त अंको के आधार पर 152 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए चिन्हित किया गया था। सीजीपीएससी की तरफ से 48 पदों में भर्ती के लिए अलग-अलग चरण में दो जनवरी से परीक्षा में उर्तीण होने के बाद चिन्हित अभ्यर्थियों का साक्षात्कार शुरू किया गया था।

इसे भी पढ़ें:  CHHATTISGARH: भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर भक्तों के लिए दो ट्रकों में लगभग 20 टन हरी सब्जी अयोध्या धाम के लिए रवाना

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!