September 17, 2024 5:16 am

CHHATTISGARH: पुलिस कर्मियों के सप्ताहिक अवकाश के संबंध में पुलिस मुख्यालय से जारी हुआ आदेश………. गृहमंत्री श्री विजय शर्मा ने पुलिस महानिदेशक को सप्ताहिक अवकाश के लिए किया था निर्देशित

राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार पुलिस मुख्यालय से पुलिस कर्मियों के सप्ताहिक अवकाश के संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। गृहमंत्री श्री विजय शर्मा से फील्ड में तैनात पुलिस कर्मियों ने मुलाकात कर सप्ताहिक अवकाश के संबंध में जानकारी दी थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए गृहमंत्री श्री विजय शर्मा ने  पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा को सप्ताहिक अवकाश के लिए निर्देशित किया था।

पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा ने जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन करने कहा है। इस आशय का पत्र उन्होंने समस्त पुलिस ईकाईयां छत्तीसगढ़ को प्रेषित किया है। जारी परिपत्र में यह भी उल्लेखित किया गया है कि आरक्षक से निरीक्षक स्तर के पुलिस अधिकारियों को सप्ताहिक अवकाश प्रदान करने हेतु जारी संदर्भित दिशा-निर्देशों एवं समय-समय पर जारी किये गए दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाए।

इसे भी पढ़ें:  Weather Update: उत्तर भारत में क्यों पड़ रही है इतनी ठंड.......... शीतलहर ने बढ़ाई गलन, जारी हुआ कोल्ड डे अलर्ट

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!