छत्तीसगढ़ के भिलाई नगर निगम क्षेत्र में डायरिया के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है. क्षेत्र में डायरिया से 2 लोगों की मौत हो गई. दुर्ग के कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने कहा, “जेपी नगर और वृंदा नगर में डायरिया के मामले आए हैं जिसमें अभी 42 लोगों को भर्ती कराया गया है, 2 लोगों की मृत्यु हुई है.”
उन्होंने बताया कि कॉलोनी में 2500 हर घर में जाकर जांच की जा रही है और लक्षण दिखने पर उपचार हो रहा है. निगम के क्षेत्र में जो कॉलोनी हैं उनमें 4-5 साल पहले बिछाई गई पानी की पाइपलाइन नाले के साथ लग कर बिछाई गई थी. इसमें दिक्कत आ रही है कि लोग पाइपलाइन को क्षति पहुंचाकर पानी का कनेक्शन ले रहे हैं, उस जगह पर नाले का पानी और पाइपलाइन मिल जाने के कारण पानी प्रदूषित होता है और डायरिया के मामले आते हैं.
अम्बिकापुरसिटी.कॉम: हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को ज्वाइन करें | हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें | ट्विटर पर हमें फॉलो करें | हमारे फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करें | हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें |