AMRIT AWARDS: 84 कलाकारों को आज दिया जाएगा संगीत नाटक अकादमी अमृत अवार्ड…………..छत्तीसगढ़ से इनको मिलेगा यह पुरूस्कार

उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर भारत के प्रदर्शन कला क्षेत्र के उन 84 कलाकारों को पहली बार संगीत नाटक अकादमी अमृत पुरस्कार आज प्रदान करेंगे, जिनकी आयु 75 वर्ष से अधिक है और जिन्हें अभी तक अपने करियर में कोई राष्ट्रीय सम्मान नहीं दिया गया है।
एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष डॉ. संध्या पुरेचा ने कहा कि संगीत नाटक अकादमी अमृत पुरस्कार एक राष्ट्रीय सम्मान है जो प्रदर्शन कला के क्षेत्र में प्रदर्शन करने वाले कलाकारों के साथ-साथ शिक्षकों और विद्वानों को भी दिया जाता है। इसके प्राप्तकर्ताओं का चयन अकादमी की आम परिषद द्वारा किया जाता है, जिसमें इन विधाओं के प्रतिष्ठित संगीतकार, नर्तक, रंगमंच कलाकार, विद्वान और भारत सरकार, राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के नामांकित व्यक्ति शामिल होते हैं। उन्होंने आगे बताया कि इस सम्मान में 1,00,000 रुपये (एक लाख रुपये) की पर्स मनी के अलावा एक ताम्रपत्र और अंगवस्त्र प्रदान किया जाता हैं।
छत्तीसगढ़ से इनको मिल रहा है यह पुरूस्कार
हिंदुस्तानी वाद्य संगीत (वायलिन) में योगदान के लिए श्री वसंत रामभाऊ शेवलीकर को संगीत नाटक अकादेमी अमृत पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के राजनांदगाँव में 25 दिसंबर 1931 को जन्मे श्री वसंत रामभाऊ शेवलीकर की शिक्षा-दीक्षा 12वीं तक हुई है। इन्होने 16 वर्ष की आयु में अपने पिता के मार्गदर्शन में वायलिन सीखना शुरू कर दिया था। इनको श्रीराम संगीत महाविद्यालय रायपुर के तत्कालीन प्राचार्य विष्णु कृष्ण जोशी का मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ। मध्य प्रदेश के सिंचाई विभाग में प्रशासनिक अधिकारी के पद से वर्ष 1990 में सेवानिवृत्त हुए। आकाशवाणी के पैनलबद्ध कलाकार रहे हैं और 1960 से 1964 तक आकाशवाणी नागपुर और उसके बाद आकाशवाणी भोपाल के लिए वायलिन वादन किया। 1960 के दशक में राम मराठे और विनायकराव पटवर्धन के साथ भी आपने काम किया। पिछले 50 वर्षों में आपने सैकड़ों शिष्यों को संगीत में प्रशिक्षित किया है। देश में आयोजित होने वाले लगभग सभी प्रमुख संगीत समारोहों में अपनी प्रस्तुतियाँ दी है। 2008 में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शिखर सम्मान से सम्मानित किया गया था।

आज उपराष्ट्रपति कल विज्ञान भवन, नई दिल्ली में संगीत नाटक अकादमी अमृत पुरस्कार एक विशेष समारोह में प्रदान करेंगे। इस अवसर पर विधि और न्याय (स्वतंत्र प्रभार), संस्कृति तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल और संस्कृति एवं विदेश राज्य मंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी भी उपस्थित रहेंगे।
इस पुरस्कार समारोह के बाद 16 से 20 सितंबर 2023 तक प्रतिदिन शाम 6 बजे मेघदूत कॉम्प्लेक्स, संगीत नाटक अकादमी, 35, फिरोज शाह रोड, नई दिल्ली में संगीत नाटक अकादमी अमृत पुरस्कार प्राप्त करने वालों सहित प्रदर्शन कला महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
संस्कृति मंत्रालय में संयुक्त सचिव सुश्री उमा नंदूरी, उपाध्यक्ष, संगीत नाटक अकादमी श्री जोरावरसिंह जादव और सचिव श्री राजू दास भी संवाददाता सम्मेलन के दौरान उपस्थित थे।
संगीत नाटक अकादमी अमृत पुरस्कार प्राप्तकर्ता सूची
अमृत पुरस्कार प्रशस्ति पत्र 2023 (1).pdf
अमृत पुरस्कार विजेताओं की राज्यवार सूची (3).pdf

- संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोजगार की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- शिक्षा की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
