RBI: लोगों को बड़ी राहत! रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने छठी बार रेपो रेट में नहीं किया कोई बदलाव

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने एक बार फिर लोगों को बड़ी राहत दी है. रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने नीतिगत ब्याज दर-रेपो रेट- में कोई बदलाव नहीं किया है. लगातार छठी बार रेपो रेट को 6.5% पर बरकरार रखने का फैसला लिया गया है. आरबीआई के इस ऐलान के बाद गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि कमिटी का फैसला है कि रेपो रेट को अभी 6.5% पर ही स्थिर रखा जाए.

दरअसल रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की अगुवाई वाली मौद्रिक नीति समिति की बैठक 6 फरवरी को शुरू हुई थी. जिस बैठक के दो दिन बाद आज यानी 8 फरवरी को आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक समीक्षा बैठक के नतीजों का ऐलान किया है.

Tweet:

इसे भी पढ़ें:  ISRO: 14 महीने में 30 लॉन्च! अंतरिक्ष में लहराएगा भारत का परचम, सरकारी-निजी क्षेत्रों के साथ मिलकर इतिहास रचेगा भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!