AMBIKAPUR: कलेक्टर कोर्ट के ऑनलाइन यूट्यूब प्रसारण की अभिनव पहल के बाद अब पारदर्शिता हेतु किया जा रहा है यह काम………… जानकर हो जायेगे हैरान

प्रशासन के कार्यशैली में पारदर्शिता हेतु कलेक्टर श्री भोसकर की अभिनव पहल पर पहली बार प्रदेश में किसी कलेक्टर कोर्ट का यूट्यूब पर ऑनलाइन प्रसारण शुरू किया गया। हर गुरुवार को कलेक्टर कोर्ट का ऑनलाइन प्रसारण किया जाता है जिससे लोग घर बैठे कलेक्टर कोर्ट की कार्यवाही देख सकते हैं।

इसी कड़ी में कलेक्टर की पहल पर अब कोर्ट के बाहर प्रकरणों की जानकारी प्रदर्शित करने डिस्प्ले बोर्ड भी लगाया गया है जिसमें कोर्ट में सुनवाई किए जा रहे प्रकरणों की जानकारी आमजन को मिल सकेगी।


डिस्प्ले बोर्ड में प्रकरण और पक्षकार की अद्यतन स्थिति प्रदर्शित की जा रही है जिसमें प्रकरण पर हुई कार्यवाही और आगे होने वाली प्रक्रिया की जानकारी दिखाई जा रही है।

इस दौरान कलेक्टर कोर्ट आए पक्षकारों ने भी प्रशासन की इस अभिनव पहल की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा कार्यशैली में आई इस पारदर्शिता से निश्चित ही बेहतर न्याय लोगों को मिलेगा।

इसे भी पढ़ें:  CHHATTISGARH NEP-20: राज्य में जुलाई से राष्ट्रीय शिक्षा नीति-20 हो जाएगी लागू............. विद्यार्थियों के मानसिक उर्जा के साथ बौद्धिक क्षमता में भी होगी वृद्धि

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!