AMBIKAPUR: हॉस्पिटालिटी एवं होटल मैनेजमेंट में बनाना चाहते है अपना करियर?………… तो अंबिकापुर में इस शासकीय कार्यालय में करें संपर्क

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग के युवक-युवतियों के लिए “हॉस्पिटालिटी तथा होटल मैनेजमेंट प्रशिक्षण“ योजना अंतर्गत प्रशिक्षण दिया जाना है।

वर्ष 2024-25 हेतु हॉस्पिटालिटी एवं होटल मैनेजमेंट में कैरियर बनाने की आकांक्षा रखने वाले प्रदेश के युवक-युवतियों से दिनांक 12 जुलाई 2024 शाम 05 बजे तक आवेदन-पत्र आमंत्रित किया गया है।

उक्त आवेदन-पत्र पंजीकृत डाक के माध्यम से अथवा स्वयं उपस्थित होकर “आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जनजाति विकास, इंद्रावती भवन, नवा रायपुर, अटल नगर“ कार्यालय में अथवा जिला स्तर पर “सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास अम्बिकापुर, कम्पोजिट बिल्डिंग, प्रथम तल, जिला सरगुजा में आवेदन जमा कर सकते है। उपरोक्त प्रशिक्षण अंतर्गत कुल 100 छात्र/छात्राओं (अभ्यर्थियों) को लाभान्वित किया जायेगा।


बजट उपलब्धता के आधार पर लक्ष्य परिवर्तनशील होगा। यह प्रशिक्षण पूर्णकालिक होगा एवं प्रशिक्षणार्थी को प्रशिक्षण अवधि में अन्यत्र किसी नियमित पाठ्यक्रम अथवा नौकरी या व्यवसाय करने की अनुमति नहीं होगी।

प्रशिक्षणार्थियों के प्रशिक्षण व्यय विभाग द्वारा वहन किया जाएगा। यह प्रशिक्षण आवासीय है। प्रशिक्षण में छात्रावास एवं मेस की सुविधा निःशुल्क होगी। प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षण प्रदाता संस्थान द्वारा जॉब प्लेसमेंट की प्रक्रिया से प्रशिक्षण से संबंधित नौकरी भी उपलब्ध करायी जायेगी।


उक्त प्रशिक्षण के संबंध में आवेदन-पत्र का प्रारूप, नियम तथा शर्ते विभागीय वेबसाइट  www.tribal.cg.gov.in  पर उपलब्ध है। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।

हॉस्पिटैलिटी एवं होटल मैनेजमेंट में प्रशिक्षण योजनांतर्गत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु आवेदन पत्र  

इसे भी पढ़ें:  CHHATTISGARH: राज्य में ‘एक पेड़ मां के नाम‘ अभियान का हुआ शुभारंभ............... मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने लगाया दहीमन का पौधा

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!