October 13, 2024 5:50 am

AMBIKAPUR: के.आर. टेक्निकल कॉलेज में आज स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन…………….छात्रों के साथ छात्राओं ने भी किया रक्तदान

के.आर. टेक्निकल कॉलेज अंबिकापुर में आज डायरेक्टर श्रीमती रीनू जैन के मार्गदर्शन में आज स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर राजमाता श्रीमती देवेंद्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के सहयोग से यूथ रेडक्रॉस सोसाइटी और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रितेश वर्मा ने बताया कि महाविद्यालय में प्रति वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है और साथ ही साथ जब भी कोई जरुरतमंद महाविद्यालय में संपर्क करते हैँ तब भी कोशिश किया जाता हैँ कि उन्हें महाविद्यालय से रक्तदाता मिल जाएँ।

डॉ वर्मा ने बताया कि आज भी महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 30 यूनिट रक्तदान किये गये जिसमें उन्होंने भी सबसे पहले रक्तदान कर के छात्र-छात्राओं को इस हेतु प्रेरित किया। महाविद्यालय के गणित विभाग के विभागप्रमुख श्री विषेक साहू और कार्यालय सहायक श्री मंगनजीत राम ने भी रक्तदान करके अमूल्य योगदान दिया। इससे पहले महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री विनितेश गुप्त ने छात्र-छात्राओं को रक्तदान शपथ भी दिलाया।

इस दौरान शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के ब्लड सेंटर से डॉ. काजल पैकरा, गुड़िया तिर्की, रीता थॉमस, जागेश्वरी एवं महाविद्यालय यूथ रेडक्रॉस प्रभारी श्री संदीप डे, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी विनितेश गुप्त, सहायक प्राध्यापक सुश्री ललिता, रजत सिंह आदि का महत्पूर्ण सहयोग रहा एवं अंशिता सिंह, अंकुश कुमार सिंह, निहाल हैदर, चंचल, साक्षी कुमारी, प्रेम चौधरी, गायत्री गुप्ता, पारुल विश्वकर्मा, कांक्षा, आरती सिंह, आदित्य, समीर साहू, शिवकुमार, समीर सूर्यवंशी, वेदांश, दुर्गावती, प्रियांशु, धर्मेंद्र, आशुतोष, अंकित पटेल, शिल्पा एक्का और ज्योति खेस ने रक्तदान किया।

इसे भी पढ़ें:  AMBIKAPUR: के आर टेक्निकल कॉलेज में आज "स्वैच्छिक रक्तदान कैंप" का किया जा रहा है आयोजन............... जिला अस्पताल ब्लड बैंक सरगुजा के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है कार्यक्रम


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!