AMBIKAPUR: जिला कलेक्टरेट में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन………………कलेक्टर श्री विलास भोसकर सहित अधिकारी-कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर किया रक्तदान

गुरुवार को जिला कलेक्टरेट के नवीन कम्पोज़िट भवन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने सुबह 10 बजे शिविर स्थल पर पहुंचकर रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया। उनके इस प्रेरणादायक कदम के बाद अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक, एसडीएम अंबिकापुर श्री फागेश सिन्हा, एसडीएम लुण्ड्रा श्री नीरज कौशिक, जिला परिवहन अधिकारी श्री विकास सोनी, एपीओ श्रीमती स्वेच्छा सिंह, सहायक संचालक जनसंपर्क सुश्री संगीता लकड़ा, श्रम पदाधिकारी श्री नितेश विश्वकर्मा और ईडीएम श्री वैभव सिंह सहित कई अधिकारियों और कर्मचारियों ने रक्तदान किया।

संवेदनशील पहल के पीछे उद्देश्य
कलेक्टर श्री भोसकर की यह संवेदनशील पहल सरगुजा संभाग के मरीजों की मदद के लिए की गई है। अम्बिकापुर स्थित राजमाता श्रीमती देवेंद्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय से जुड़े चिकित्सालय में सरगुजा संभाग के गंभीर मरीज इलाज के लिए आते हैं। इन्हें जीवन रक्षक रक्त निशुल्क उपलब्ध कराने के लिए ब्लड सेंटर में रक्त की आवश्यक मात्रा बनाए रखना जरूरी है। इसी उद्देश्य से जिले में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

आने वाले दिनों में होंगे रक्तदान शिविर
जिले में रक्तदान को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाएंगे। रोस्टर के अनुसार:
- 23 नवम्बर: नगर सेना, अम्बिकापुर
- 26 नवम्बर: विकासखंड बतौली
- 27 नवम्बर: विकासखंड अम्बिकापुर
- 28 नवम्बर: विकासखंड मैनपाट
- 02 दिसम्बर: पी.जी. कॉलेज, अम्बिकापुर
- 04 दिसम्बर: कार्यालय नगर निगम, अम्बिकापुर
- 06 दिसम्बर: विकासखंड लुण्ड्रा
- 07 दिसम्बर: श्री सांई बाबा आदर्श महाविद्यालय
- 09 दिसम्बर: जनपद पंचायत, उदयपुर
- 12 दिसम्बर: हॉली क्रॉस महाविद्यालय एवं मंजूषा एकेडमी, अम्बिकापुर
- 13 दिसम्बर: लाइवलीहुड कॉलेज, अम्बिकापुर

2025 के लिए योजनाबद्ध शिविर
- 05 जनवरी 2025: सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय, अम्बिकापुर
- 12 जनवरी 2025: पॉलिटेक्निक कॉलेज, अम्बिकापुर
यह शिविर सरगुजा के लोगों को रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने और सामाजिक दायित्व के निर्वहन का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। जिलेवासी बढ़-चढ़कर इसमें भाग लें और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं।