SVEEP SURGUJA: मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत विद्यालयों में विभिन्न गतिविधियों का हो रहा आयोजन………….कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में घर-घर सम्पर्क अभियान जारी

इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चलाकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम के माध्यम से मतदान के प्रति जागरुकता फैलाने हेतु अनेक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

जिसके अंतर्गत शनिवार को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम हायर सेकेंडरी विद्यालय धौरपुर के छात्रों द्वारा 75 प्रतिषत से कम मतदान वाले केंद्र धौरपुर में शत प्रतिशत मतदान हेतु मतदाताओं को जागरूक करने रैली निकाली गयी और ग्रामीणों को मतदान के महत्व को बताकर उन्हें जागरूक किया गया।

इसी प्रकार स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल बतौली में मतदाता जागरूकता हेतु रंगोली बनाई गई और छात्र-छात्राओं को मतदान हेतु शपथ दिलाया गया तथा मतदान करने अपने अभिभावकों को प्रेरित करने कहा गया।

वहीं शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सखौली में भी मतदाता जागरूकता रंगोली बनाई गई तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुमगरा कला में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी।ग्राम पंचायत गुमगराकला में गीत संगीत एवं नृत्य के माध्यम से भी मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित किया गया।

इसे भी पढ़ें:   SURGUJA: जिले में "स्वच्छता ही सेवा अभियान" के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का हो रहा है आयोजन...........2 अक्टूबर तक चलेगा अभियान


जिले के अम्बिकापुर विधानसभा के शहरी क्षेत्रों में विधानसभा आम निर्वाचन 2018 में मतदान केन्द्रों में सामान्य औसत से कम मतदान होने के कारण मतदान केंद्रों में जागरूकता हेतु सरगुजा के अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इन अधिकारियों द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर मतदाताओं से सम्पर्क किया जा रहा है तथा कम मतदान के कारणों का पता लगाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत अम्बिकापुर के दत्ता कॉलोनी सहित अन्य क्षेत्रों  में घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।

इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
इसे भी पढ़ें:   DIAMOND LEAGUE FINAL:  नीरज चोपड़ा इतिहास रचने से चुके..............डायमंड लीग में दूसरे स्थान से करना पड़ा संतोष

क्या आपने इसे पढ़ा

error: Content is protected !!