SURGUJA: श्याम घुनघुट्टा बांध के निचले क्षेत्रों में ना जाने का किया गया आग्रह………….. किसी भी समय खोला जा सकता है जलाशय का गेट
/श्याम नहर उप संभाग क्रमांक 02 के अनुविभागीय अधिकारी ने आमजनों को सूचित करते हुए बताया है कि श्याम घुनघुट्टा जलाशय का जल ग्रहण क्षेत्र भारी वर्षा के कारण पूर्ण भराव की स्थिति में कभी भी आ सकता है जिसके कारण जलाशय के गेट किसी भी समय खोले जा सकते है।
उन्होंने बांध के निचले क्षेत्रों में नदी क्षेत्र में ना जाने का आग्रह किया है। बांध से पानी छोड़े जाने के कारण नदी के जल स्तर में बढ़ोतरी होगी। बाढ़ की स्थिति में नदी से सुरक्षित दूरी बनाये रखें।