AMBIKAPUR: संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा अम्बिकापुर………….राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत स्नातक प्रथम सेमेस्टर परीक्षा आवेदन तिथियाँ घोषित

संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय, सरगुजा अम्बिकापुर ने सत्र 2024-25 के लिए स्नातक के बी.ए., बी.कॉम, बी.एससी, बी.एससी (होम साइंस), बी.बी.ए., और बी.सी.ए. प्रथम सेमेस्टर में प्रवेशित नियमित छात्रों हेतु परीक्षा आवेदन पत्र एवं शुल्क जमा करने की तिथियाँ घोषित की हैं।

परीक्षा आवेदन तिथियाँ

  1. आवेदन की अंतिम तिथि (पूर्ण शुल्क के साथ): 18 नवम्बर 2024 से 02 दिसम्बर 2024 तक
  2. विलंब शुल्क 100/- के साथ अंतिम तिथि: 03 दिसम्बर 2024 से 07 दिसम्बर 2024 तक
  3. ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि (महाविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय में): 10 दिसम्बर 2024

परीक्षा आवेदन प्रक्रिया

परीक्षार्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.sggcg.in पर ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं। आवेदन करने के लिए छात्र निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

  1. Student Login पर लॉगिन करें और Apply for Exam Form ऑप्शन का चयन करें।
  2. विषय चयन करते समय प्रवेश के समय चुने गए विषय का ही चयन करें। गलत चयन पर फॉर्म सबमिट नहीं होगा।
  3. आवश्यक दस्तावेज़ फॉर्म के साथ संलग्न करें और फीस का भुगतान करें।
  4. भुगतान उपरांत फीस रसीद एवं फॉर्म का प्रिंट निकालकर महाविद्यालय में जमा करें और एक प्रति अपने पास रखें।

परीक्षा शुल्क

सत्र 2024-25 के नियमित (प्रथम सेमेस्टर) परीक्षार्थियों हेतु शुल्क निम्नलिखित है:

  • बी.ए./बी.कॉम: रु. 1200
  • बी.एससी/बी.एससी (होम साइंस): रु. 1220
  • बी.सी.ए.: रु. 1900
  • बी.बी.ए.: रु. 1400

अतिरिक्त शुल्क (जैसे अप्रवासन, नाम परिवर्तन आदि) भी आवश्यकता अनुसार देय होंगे।

अग्रेषण हेतु निर्देश

महाविद्यालय प्राचार्यों को परीक्षा आवेदन अग्रेषित करने से पूर्व छात्रों की न्यूनतम उपस्थिति और आवेदन में दर्ज जानकारी का सत्यापन करना अनिवार्य है। किसी भी अपात्र छात्र का ऑनलाइन फार्म भरने पर उसका परीक्षा फार्म/परीक्षाफल निरस्त कर दिया जाएगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित छात्र एवं अग्रेषणकर्ता अधिकारी की होगी।

इसे भी पढ़ें:  AMBIKAPUR: बाल दिवस पर प्राथमिक शाला कोरवापारा खाला में विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन........केआर टेक्निकल कॉलेज अंबिकापुर और मंजूषा एकेडमी ने किया बच्चों का उत्साहवर्धन


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!