September 13, 2024 11:27 am

AMBIKAPUR: आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत कल से 15 अगस्त 2024 तक “हर घर तिरंगा कार्यक्रम” का किया जायेगा आयोजन………………..निर्देश जारी

भारतीय ध्वज “तिरंगा” राष्ट्र का प्रतीक है। इसी गौरव को संर्वधित करने के लिए आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 09 से 15 अगस्त 2024, तक “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत सभी भारतीय नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज अपने घर पर फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ताकि आमजन में देश भक्ति की भावना विकसित हो तथा राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान में भी वृद्धि हो। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु शासन द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं।


हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिला स्तर पर तिरंगा यात्राएं निकाली जाएंगी। इसी तरह तिरंगा रैलियां, तिरंगा कॉन्सर्टस, तिरंगा कैनवास, तिरंगा मेला, तिरंगा दौड़ और मैराथन का आयोजन वृहद स्तर पर किया जाना है।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा के मूल्यों को मनाने के लिए दौड़ और मैराथन, संस्कृति मंत्रालय द्वारा व्लॉगर एवं प्रभावक परिचयों के लिए यूटुब क्रियेटर प्रोग्राम संपर्क साझा किया जायेगा। स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान तिरंगा प्रतिज्ञा सभी कार्यक्रमों का हिस्सा होगी, जो लोगों को ध्वज के मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता की पुष्टि करने के लिए प्रेरित करेगी।


तिरंगा सेल्फी

प्रतिभागियों को ध्वज फहराने और तिरंगा के साथ सेल्फी लेने के लिए प्रोत्साहित करने तिरंगा सेल्फी की पहल की गई है, जिन्हें हर घर तिरंगा वेबसाइट  harghartiranga.com     पर अपलोड किया जायेगा। प्रमाण पत्रों को सोशल मीडिया पर #HarGharTiranga  और  #HGT2024  हैशटैग के साथ साझा किया जा सकता है।


तिरंगा सम्मान- स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों के साथ ही उनके परिवारों को स्थानीय कार्यक्रमों में याद किया जाएगा और राष्ट्र की ओर से उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही जिले के अन्तर्गत सार्वजनिक उपक्रमों, स्व-सहायता समूहों, सामाजिक संगठनों आदि के समस्त कर्मचारियों एवं उनके परिवार की सक्रिय भागीदारी, कॉर्पोरेट और निजी संगठनों को भी सीएसआर संसाधनों सहित भाग लेने और योगदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना है। शासकीय स्तर पर प्रत्येक गांव में वितरण और बिक्री केंद्र स्थापित करने, समस्त शासकीय भवनों एवं संस्थानों में तिरंगा फहराना सुनिश्चित करने के निर्देश शासन द्वारा जारी किए गए हैं।

इसे भी पढ़ें:  PARIS OLYMPICS 2024: आज नीरज से स्वर्ण की है उम्मीद.................90 मीटर की दूरी पर होगी नीरज की नजर 

पैम्पलेट, बैनर, स्टैंडीज आदि के माध्यम से स्वतंत्रता सप्ताह “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम को सफल बनाने स्थानीय भाषाओं में प्रमुखता प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने, स्वतंत्रता सप्ताह में “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायतों को तिरंगों के भंडारण एवं वितरण के लिए नोडल संस्थाओं के रूप में नामांकित करने, कार्यक्रम अवधि के दौरान सभी कार्यालयों एवं सभी घरों में तिरंगा फहराने के लिए अधीनस्थ सभी कार्यालयों के अधिकारियों, कर्मचारियों  के साथ ही, आम नागरिकों को भी डाकघरों से झण्डा क्रय करने हेतु प्रोत्साहित करना सुनिश्चित करने के निर्देश शासन द्वारा दिए गए हैं।


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!