AMBIKAPUR: एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत संभागायुक्त कार्यालय में किया गया वृक्षारोपण……………संरक्षण की जिम्मेदारी भी ली गई

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में एक पेड़ मां के नाम अभियान का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को संभाग आयुक्त श्री जीआर चुरेंद्र के नेतृत्व में संभागायुक्त कार्यालय में समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया।

वृक्षारोपण के साथ ही इसके संरक्षण की जिम्मेदारी भी ली गई। संभाग आयुक्त श्री चुरेंद्र ने इस अवसर पर कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के बेहद महत्वपूर्ण है। पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के हर व्यक्ति वृक्ष अवश्य लगाए और उसकी सुरक्षा भी सुनिश्चित करे।

इस अवसर पर उपायुक्त श्री प्रणव सिंह, श्री आरके खूंटे, लेखाधिकारी श्रीमती इरमा तिग्गा सहित संभाग आयुक्त कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें:  CHHATTISGARH:राज्य की चिकित्सा महाविद्यालयों में नीट यूजी (एमबीबीएस / बीडीएस) पाठ्यक्रम में प्रवेश वर्ष 2024 हेतु ऑनलाईन आवेदन इस दिन से होगा शुरू................यहाँ जानें ऑनलाइन काउंसिलिंग की प्रक्रिया

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!