AMBIKAPUR: एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत मेडिकल कॉलेज परिसर में किया गया वृक्षारोपण…………………….पौधे का संरक्षण करते हुए उसे जीवित रखने हेतु लिया गया संकल्प

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सोमवार को राजमाता श्रीमति देवेंद्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अम्बिकापुर में कलेक्टर श्री विलास भोसकर के मार्गदर्शन में वृक्षारोपण किया गया।


कार्यक्रम में सर्वप्रथम सरगुजा कलेक्टर के द्वारा वृक्षारोपण कर किया गया, इसके बाद मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. रमनेश मूर्ति, अस्पताल अधीक्षक डॉ.आर. सी आर्या, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.एन. गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ.जे के रेलवानी, मेडिकल कॉलेज के सभी विभागाध्यक्ष, महाविद्यालय, अस्पताल के अधिकारी कर्मचारी सहित छात्र छात्रा ने मिलकर वृक्षारोपण किया।

कलेक्टर की उपस्थिति में सभी ने अपने द्वारा लगाए हुए पौधे का संरक्षण करते हुए उसे जीवित रखने हेतु संकल्प भी लिया गया। साथ ही महाविद्यालय के अधिष्ठाता द्वारा बताया गया कि महाविद्यालय परिसर अबतक 550 से ज्यादा फलदार, हवादार पौधे लगाए जा चुके है जो कि आने वाले समय में स्वच्छ एवं सुन्दर वातावरण रखेंगे।

इसे भी पढ़ें:  AMBIKAPUR: हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज सुबह 11 बजे साइकिल रैली का होगा आयोजन...............शाम 04 बजे निकलेगी विशाल तिरंगा बाइक रैली

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!