AMBIKAPUR: आज दीपावली के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी……………..शहर में चार और तीन पहिया वाहनों के लिए ये मार्ग रहेंगे प्रतिबंधित

दीपावली (31 अक्टूबर) पर शहर में भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए, सरगुजा पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए एक विशेष ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इस दौरान सरगुजा पुलिस और यातायात पुलिस का अमला सड़कों पर यातायात जाम को नियंत्रित करने के लिए तैनात रहेगा।

चार और तीन पहिया वाहनों के लिए प्रतिबंधित मार्ग

दीपावली के अवसर पर यातायात जाम की स्थिति से बचने के लिए कुछ प्रमुख मार्गों पर चार और तीन पहिया वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। इन मार्गों में शामिल हैं:

  1. देव होटल से महामाया चौक
  2. अग्रसेन चौक से थाना चौक
  3. ब्रह्म मंदिर मोड़ से संगम चौक
  4. थाना चौक से महामाया चौक
  5. गुदरी चौक से संगम चौक
ADVERTISEMENT

पार्किंग व्यवस्था के लिए 8 स्थान निर्धारित

शहर में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विभिन्न स्थानों पर अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था की गई है:

  1. गांधी चौक से घड़ी चौक की ओर आने वाले वाहनों के लिए कला केंद्र मैदान और सरस्वती शिशु मंदिर के पास पार्किंग।
  2. ब्रह्म मंदिर तिराहा से आने वाले वाहनों के लिए सत्तीपारा मार्ग से होते हुए कला केंद्र मैदान में पार्किंग।
  3. टू-व्हीलर वाहनों के लिए निशांत मेडिकल के पास पार्किंग।
  4. अग्रसेन चौक से पूनम लॉज चौक आने वाले वाहनों के लिए पुराना बस स्टैंड और अलखनंदा टॉकीज ग्राउंड में पार्किंग।
  5. गुदरी चौक से गुरुनानक चौक आने वाली गाड़ियों के लिए कोतवाली थाना के सामने रोड पर पार्किंग।
  6. रामानुजगंज से आने वाले वाहनों के लिए पुलिस लाइन ग्राउंड और मल्टीपरपज स्कूल ग्राउंड।
  7. अग्रसेन चौक से सदर रोड पर आने वाली गाड़ियों के लिए बरेज तालाब के पास पार्किंग।
  8. सद्भावना चौक से आने वाली गाड़ियों के लिए सुदामा होटल के पास पार्किंग।
इसे भी पढ़ें:  RASHTRIYA EKTA DIWAS: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सरदार पटेल को किया नमन................जशपुर जिले के बगिया सीएम कार्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम

भारी वाहनों और बसों के लिए डायवर्सन मार्ग

शहर में यात्री बसों और अन्य भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्सन भी किया गया है:

  1. मनेन्द्रगढ़ रोड और बनारस रोड की ओर से आने वाले वाहन साईं मंदिर तिराहा, महापौर मार्ग, रावत रेसीडेंसी तिराहा, कन्या परिसर मोड़ होते हुए रिंग रोड से गंगापुर मोड़ की ओर बढ़ेंगे।
  2. गढ़वा रोड और प्रतापपुर रोड से आने वाले वाहन रिंग रोड से प्रतापपुर चौक, लरंगसाय चौक, चांदनी चौक, सद्भावना चौक और भारत माता चौक होते हुए बस स्टैंड पहुंचेंगे।
  3. रायगढ़ रोड और बिलासपुर रोड से आने वाले वाहन रिंग रोड से भारत माता चौक, लरंगसाय चौक, बिलासपुर चौक, बस स्टैंड और गंगापुर मोड़ की ओर बढ़ेंगे।

आपातकालीन वाहनों को छूट

आपातकालीन सेवाओं के वाहनों को शहर में आने और बाहर जाने की पूरी छूट दी गई है ताकि आवश्यक सेवाओं पर कोई असर न पड़े।

पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष निर्देश

पुलिस अधीक्षक सरगुजा, श्री योगेश पटेल (भा.पु.से.) के निर्देश पर यह एडवाइजरी जारी की गई है ताकि त्योहारों के दौरान शहर में यातायात की सुविधा और सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके।


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!