September 13, 2024 10:29 am

AMBIKAPUR: आज स्वतंत्रता दिवस के दिन अंबिकापुर के ‘माउंटेन मैन’ ने ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची चोटी पर फहराया तिरंगा…………….भारत का नाम किया रोशन

दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट फतह करने वाले अंबिकापुर के माउंटेन मेन राहुल गुप्ता ने अब एक और इतिहास रच दिया। आज स्वतंत्रता दिवस के दिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सबसे ऊंची चोटी माउंट कोज़िअस्को में तिरंगा फहराकर अंबिकापुर का ही नहीं पूरे भारत का नाम रोशन किया। राहुल गुप्ता ने माउंट कोज़िअस्को की चोटी पर जाकर छत्तीसगढ़ की जनता को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।

माउंट कोज़िअस्को में चढ़कर कहा – “छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया”

अंबिकापुर के बेटे राहुल गुप्ता ने “माउंट कोज़िअस्को की टॉप पर चढ़ाई कर पूरे देश का नाम रोशन कर दिया हैं । राहुल गुप्ता ने छत्तीसगढ़ के लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए एक वीडियो संदेश दिया। जिसमें उन्होंने कहा – “छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया”। यह अभियान दिल्ली के मिशन पॉसिबल द्वारा आयोजित की गई थी। जिससे आज राहुल गुप्ता को इसी सफलता मिल पाई हैं। इस अभियान में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, हरियाणा और उत्तरप्रदेश के कुल 11 पर्वतारोही शामिल थे। अभियान का नेतृत्व हरियाणा के नरेंद्र यादव ने किया हैं। जिनके बताए गए मार्ग पर चल कर इसी सफलता प्राप्त हुई हैं।

राहुल ने नहीं मानी हार

बता दे की पर्वतारोहण की शुरुआत भारतीय समयानुसार 14 अगस्त की रात 2 बजे लास्ट कैम्प से की गई थी। काफी तकलीफ भरा सफर था जिसे पार कर पाना थोड़ा मुस्किल था। क्युकी वहाँ का तापमान लगभग -4 से -5 डिग्री सेल्सियस के बीच था, लेकिन राहुल ने हार नहीं मानी और अपनी चढ़ाई पूरी की। जिससे आज सुबह साढ़े 9 बजे के करीब चोटी पर चढ़ाई करना सफल हुआ।

इसे भी पढ़ें:  AMBIKAPUR: के आर टेक्निकल कॉलेज में हर्ष उमंग के साथ मनाया गया आजादी का 78 वां स्वतंत्रता दिवस..............देशभक्ति से ओतप्रोत आकर्षक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!