SGGU AMBIKAPUR: संत गहिरा गुरु यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध महाविद्यालयों के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने का है आज अंतिम दिन………….आज ही सम्बद्ध महाविद्यालयों में जाकर ले एडमिशन
संत गहिरा गुरु यूनिवर्सिटी सरगुजा अंबिकापुर ने उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार प्रवेश देने ओपन एडमिशन सिस्टम लागू किया है। आपको बता दें की आज 31 जुलाई तक इसी सिस्टम पर कुलपति की अनुमति से एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है। स्नातक, स्नातकोत्तर एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु केवल आज ही प्रवेश मिलेगा जिसके लिए सीधे ही आप सम्बद्ध कॉलेज में संपर्क कर सकते है।
उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार सीट रिक्त होने की स्थिति में महाविद्यालय स्तर पर प्रवेश हेतु समय निर्धारित किया गया था जिसके लिए आवेदन विश्वविद्यालय पोर्टल www.sggcg.in से ही भरे जा रहे है। प्रवेश हेतु प्रथक से Merit List जारी नहीं की जा रही है, महाविद्यालय द्वारा सीधे ही प्रवेश दिया जा रहा है।