AMBIKAPUR: के आर टेक्निकल कॉलेज के छात्रों द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा………………..आमजनों से अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने का किया आह्वान
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आमजनों में देश भक्ति की भावना विकसित करने तथा राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान में वृद्धि के उद्देश्य से 09 से 15 अगस्त 2024 तक ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में के आर टेक्निकल कॉलेज अंबिकापुर की डायरेक्टर श्रीमती रीनू जैन और प्राचार्य डॉ. रितेश वर्मा के मार्गदर्शन में वृहद तिरंगा रैली का आयोजन किया गया।
आईक्यूएसी समन्यवक अफ़रोज़ अंसारी और राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री विनितेश गुप्ता के निर्देशन में तिरंगा रैली महाविद्यालय से से प्रारंभ होकर प्रतापपुर चौक होते हुए वापस महाविद्यालय में समाप्त हुई।
रैली में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं, विभागप्रमुख और सहायक प्राध्यापक सम्मिलित होकर देशभक्ति के नारों के साथ जिले के सभी नागरिकों से अपने-अपने घर और प्रतिष्ठानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने का आह्वान किया। बड़ी संख्या में छात्रों ने तिरंगा लहराते हुए देशभक्ति का प्रदर्शन किया। छात्रों ने इस दौरान आमनागरिकों को तिरंगे को घरों में सम्मान और नियम के साथ भारतीय झण्डा फहराने की अपील की।