AMBIKAPUR: संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय द्वारा सेमेस्टर परीक्षा(CBCS) का समय सारिणी किया गया घोषित………… इस तारीख से शुरू होगी परीक्षा

संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय द्वारा जून 2024 की सी.बी.सी.एस. प्रणाली के अंतर्गत संचालित होने वाली स्नातक / स्नातकोत्तर/आचार्य साहित्यम्/नव्यव्याकरणम्/बी.बी.ए./बी.एड./ एजुकेशन/बी.पी.ई. एस./एलएल.एम (सेमेस्टर पद्धति सी.बी.सी.एस. प्रणाली) के प्रथम, तृतीय बैकलॉग एवं द्वितीय, चतुर्थ भूतपूर्व / नियमित तथा एल-एल.बी. प्रथम बैकलॉग एवं भाग तीन द्वितीय सेमेस्टर भूतपूर्व तथा बी. फार्मा-प्रथम, तृतीय, पंचम, सप्तम बैकलॉग एवं द्वितीय, चतुर्थ, षष्ठम, अष्ठम सेमेस्टर नियमित / बैकलॉग की परीक्षा कार्यक्रम संलग्न समय-सारणी अनुसार घोषित किया गया है।

परीक्षा ऑफ लाईन माध्यम से विश्वविद्यालय द्वारा घोषित परीक्षा केन्द्रों में आयोजित होगी। परीक्षा का समय अपरान्ह 01.00 बजे से 04.00 बजे तक होगी।