AMBIKAPUR: कलेक्टर श्री विलास भोसकर की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक संपन्न……………धान खरीदी, स्वास्थ्य सेवाओं और विकास योजनाओं की हुई समीक्षा

कलेक्टर श्री विलास भोसकर की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में शासन के विभिन्न निर्देशों के पालन, धान खरीदी, पीएम जनमन योजना की प्रगति, स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति और जाति प्रमाण पत्र निर्माण पर चर्चा की गई। उन्होंने निर्देश दिया कि अब से समय सीमा बैठक और जनदर्शन सोमवार को आयोजित किए जाएंगे। सुबह 10 बजे से समय सीमा बैठक और दोपहर 12 बजे से जनदर्शन होगा।
प्रत्येक माह के पहले सोमवार को होगी स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक
कलेक्टर ने बताया कि हर माह के पहले सोमवार को समय सीमा बैठक और जनदर्शन के बाद स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। इसका उद्देश्य जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति को बेहतर बनाना है।
वनाधिकार पत्रों के डिजिटाइजेशन पर चर्चा
बैठक में कलेक्टर ने सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग से वनाधिकार पत्रों के डिजिटाइजेशन की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने स्कूली छात्र-छात्राओं के जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने की प्रगति पर भी संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली।
धान खरीदी की समीक्षा और निर्देश
धान खरीदी पर समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने नोडल अधिकारियों को उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण कर वहां की स्थिति का जायजा लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राइस मिलों का राजस्व टीम से भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। जिले के 34 उपार्जन केंद्रों में किसान कुटीर को कार्यशील बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए।
रक्तदान शिविर का आयोजन होगा
कलेक्टर ने सीएमएचओ को जिले में रक्तदान शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। इस शिविर में शासकीय अधिकारी, एनसीसी और एनएसएस के कैडेट्स, कॉलेज के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।
सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए पूर्व अनुमति अनिवार्य
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों और आयोजनों के लिए पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य है। उन्होंने अनुविभागीय दंडाधिकारियों को इसका शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में अधिकारियों की उपस्थिति
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री नूतन कंवर, अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक, नगर निगम आयुक्त श्री देव नारायण कश्यप, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ और जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।