SURGUJA: नगरपालिका और नगर पंचायत क्षेत्रों में दीपावली पर मिट्टी के दिये बेचने वालों को मिलेगा प्रशासन का पूरा सहयोग……………किसी भी प्रकार की वसूली पर लगाया गया रोक

दीपावली पर्व पर परंपरागत रूप से कुम्हार एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लोग मिट्टी के दिये बनाकर बाजारों में विक्रय के लिए लाते हैं। कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने इस संदर्भ में आदेश जारी किया है, जिसमें नगर प्रशासन को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि इन ग्रामीणों को दिये बेचने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

वसूली पर सख्त निर्देश

जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि नगरपालिका और नगर पंचायत क्षेत्रों में दिये विक्रेताओं से किसी भी प्रकार की वसूली नहीं की जाएगी। इसके साथ ही आम जनता को दीपावली पर मिट्टी के दियों के उपयोग के लिए प्रोत्साहित करने की बात भी कही गई है, ताकि पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ स्थानीय कुम्हारों को आर्थिक सहयोग मिल सके।

इस आदेश का उद्देश्य है कि दिये विक्रेताओं को सुरक्षित और सहयोगी वातावरण मिल सके जिससे वे दीपावली के इस पावन पर्व पर अपनी आजीविका का संरक्षण कर सकें।

इसे भी पढ़ें:  RASHIFAL: 29 अक्टूबर 2024 का राशिफल.........जाने कैसा रहेगा आज का दिन..............और किस राशि की चमकेगी किस्मत

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!