AMBIKAPUR: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा आज दो पालियों में 46 केन्द्रों में आयोजित की जावेगी ये परीक्षाएं………… संचालन, पर्यवेक्षण और नकल आदि को रोकने हेतु दल गठित

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आज 30 जून 2024 को दो पालियों में प्री बीएड प्रवेश परीक्षा प्रथम पाली पूर्वान्ह 10ः00 से 12ः15 बजे तक कुल 36 परीक्षा केन्द्रों में एवं प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा द्वितीय पाली अपरान्ह 02ः00 से 04ः15 बजे तक कुल 46 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जावेगी।

परीक्षा से संबंधित कार्यों के सुचारू रूप से संचालन एवं पर्यवेक्षण कार्य हेतु पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक परीक्षा की गोपनीय सामग्री डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी (परीक्षा) श्री डी एस उईके से प्रथम पाली प्रातः 7ः30 बजे एवं द्वितीय पाली 12ः00 बजे तक प्राप्त करेंगे तथा परीक्षा प्रारंभ होने के 01 घण्टा पूर्व संबंधित केन्द्राध्यक्ष को सौंपेंगे। परीक्षा समाप्ति के पश्चात् केन्द्राध्यक्ष के साथ गोपनीय सामग्री की सील बंद बॉक्स को-ऑर्डिनेटर या प्राचार्य राजीव गांधी शासकीय पीजी कॉलेज अम्बिकापुर के पास जमा कराएंगे।

परीक्षा के सफल संचालन, अनैतिक कार्यों, नकल आदि को रोकने हेतु उड़नदस्ता दल गठित किया गया है। जिसमें परीक्षा केंन्द्र क्रमांक 1101 से 1110 तक हेतु उड़नदस्ता दल में अम्बिकापुर के तहसीलदार श्री उमेश्वर बाज, अम्बिकापुर के नायब तहसीलदार श्री निखिल श्रीवास्तव एवं अम्बिकापुर के भू-अभिलेख अधीक्षक श्रीमती स्मिता अग्रवाल शामिल होंगे। केंन्द्र क्रमांक 1111 से 1120 तक हेतु उड़नदस्ता दल में लुण्ड्रा के तहसीलदार श्री ईश्वर चन्द यादव, अम्बिकापुर के नायाब तहसीलदार श्री कमलेश कुमार मिरी एवं लखनपुर के नायाब तहसीलदार सुश्री दीप्ति जायसवाल शामिल होंगे। केंन्द्र क्रमांक 1121 से 1130 तक बतौली तहसीलदार सुश्री तारा सिदार, मैनपाट नायब तहसीलदार श्री संजय कुमार एवं दरिमा नायब तहसीलदार श्रीमती अंकिता पटेल शामिल होंगे।

इसे भी पढ़ें:  AMBIKAPUR: जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने नए सेना प्रमुख का पदभार संभाला..........अंबिकापुर शहर से है गहरा नाता


केंन्द्र क्रमांक 1131 से 1140 तक हेतु उड़नदस्ता दल में दरिमा प्रभारी तहसीलदार श्री अजय गुप्ता, धौरपुर लुण्ड्रा नायब तहसीलदार श्री लकेश्वर प्रसाद एवं सीतापुर नायब तहसीलदार श्री तुषार मानिक शामिल होंगे। केंन्द्र क्रमांक 1141 से 1146 तक हेतु उड़नदस्ता दल में उदयपुर तहसीलदार सुश्री चन्द्रशीला जायसवाल, लखनपुर नायब तहसीलदार श्री उमेश तिवारी एवं उदयपुर नायब तहसीलदार श्री आकाश गौतम शामिल होंगे।


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!