September 11, 2024 6:25 pm

AMBIKAPUR: 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ शानदार समापन…………….रायपुर जोन ने प्राप्त किया  ओवरऑल चैंपियन का खिताब

24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में फुटबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन एवं गतका खेलों की मेजबानी का अवसर सरगुजा सम्भाग को मिला। प्रतियोगिता की रंगारंग शुरुआत  अम्बिकापुर में 1 सितंबर को हुई, इस चार दिवसीय आयोजन का समापन बुधवार को शासकीय बहुद्देश्यीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के क्रीड़ांगन में हुआ। इस दौरान राज्य के सभी सरगुजा, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, बस्तर से आए कुल 860 खिलाड़ियों ने पूरे जोश और जज़्बे के साथ उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

समापन अवसर के मुख्य अतिथि सांसद श्री चिंतामणी महाराज ने कार्यक्रम में ध्वज अवतरण कर प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की। इस अवसर पर सांसद श्री चिंतामणी महाराज ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी आवश्यक है। उन्होंने प्रतियोगिता में शामिल हुए छात्र-छात्राओं, कोच-मैनेजर, शिक्षकों सभी को धन्यवाद दिया। उन्होंने बेहतर व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन एवं आयोजन समिति स्कूल शिक्षा विभाग की सराहना की। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज समापन अवसर पर सभी बच्चे एक रंग के ड्रेस में नजर आ रहें है, जिला प्रशासन द्वारा इन बच्चों को ट्रैकसूट प्रदान किया गया है, यह बच्चों के लिए यादगार रहेगा।


अम्बिकापुर विधायक श्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हर्ष के वातावरण में समापन हो रहा है। खेलों में सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में जो भी विजयी हुए उन्हें बहुत-बहुत बधाई और जो विजित नहीं हुए वो आने वाले समय में जरूर सफल होंगे।


इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, कलेक्टर श्री विलास भोसकर, पुलिस अधीक्षक श्री योगेश पटेल, जिला पंचायत सीईओ श्री नूतन कंवर, संयुक्त संचालक शिक्षा श्री संजय गुप्ता, स्थानीय जनप्रतिनिधि  श्री आलोक दुबे, श्री हरमिंदर सिंह टिन्नी, श्री कैलाश मिश्रा, श्री विनोद हर्ष सहित जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी तथा खिलाड़ी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें:  IGNOU ADMISSION 2024: अंबिकापुर में इग्नू से करें बीए, बी.काॅम...............चल रहा है प्रवेश...................10 सितंबर तक करें आवेदन...........अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए है निःशुल्क


ये रहे विजेता


24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन का खिताब रायपुर जोन रहा। इसी तरह बैडमिंटन बालक 14 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम स्थान रायपुर जोन, द्वितीय दुर्ग जोन, तृतीय बिलासपुर जोन ने प्राप्त किया।

बैडमिंटन बालिक 14 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम स्थान रायपुर जोन, द्वितीय दुर्ग जोन एवं तृतीय स्थान सरगुजा जोन ने प्राप्त किया। बैडमिंटन बालक 17 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम स्थान दुर्ग जोन, द्वितीय स्थान सरगुजा जोन एवं तृतीय स्थान बिलासपुर जोन ने प्राप्त किया। बैडमिंटन बालिका 17 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम स्थान दुर्ग जोन, द्वितीय स्थान रायपुर जोन एवं तृतीय स्थान बिलासपुर जोन ने प्राप्त किया। बैडमिंटन बालक 19 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम स्थान दुर्ग जोन, द्वितीय स्थान बिलासपुर जोन एवं तृतीय स्थान रायपुर ने प्राप्त किया। बैडमिंटन बालिका 19 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम स्थान रायपुर जोन, द्वितीय स्थान दुर्ग जोन एवं तृतीय स्थान सरगुजा जोन ने प्राप्त किया।


गतका बालक 17 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम स्थान रायपुर जोन, द्वितीय स्थान दुर्ग जोन एवं तृतीय स्थान सरगुजा जोन ने प्राप्त किया। गतका बालिका 17 वर्ष आयु में प्रथम स्थान दुर्ग जोन, द्वितीय स्थान सरगुजा जोन एवं तृतीय स्थान रायपुर जोन ने प्राप्त किया। गतका बालक 19 वर्ष आयु में प्रथम स्थान रायपुर जोन, द्वितीय स्थान दुर्ग जोन एवं तृतीय स्थान बिलासपुर जोन ने प्राप्त किया। गतका बालिका 19 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम स्थान सरगुजा जोन, द्वितीय स्थान रायपुर जोन एवं तृतीय स्थान बिलासपुर जोन ने प्राप्त किया।


फुटबॉल बालक 17 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम स्थान बस्तर जोन, द्वितीय स्थान रायपुर जोन एवं तृतीय स्थान दुर्ग जोन ने प्राप्त किया। फुटबॉल बालिका 17 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम स्थान बस्तर जोन, द्वितीय स्थान सरगुजा जोन एवं तृतीय स्थान रायपुर जोन ने प्राप्त किया।

इसे भी पढ़ें:  AMBIKAPUR: संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय ने पूरक परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की तिथि की घोषित......................आज से करें आवेदन


क्रिकेट बालक 17 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम स्थान बिलासपुर जोन, द्वितीय स्थान रायपुर जोन एवं तृतीय स्थान दुर्ग जोन ने प्राप्त किया। क्रिकेट बालिका 17 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम स्थान रायपुर जोन, द्वितीय स्थान सरगुजा जोन एवं तृतीय स्थान दुर्ग जोन ने प्राप्त किया।


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!