AMBIKAPUR: TET 24 और PPT 24 परीक्षा होगी आज …………..कार्यों के सुचारू रूप से संचालन हेतु पर्यवेक्षक नियुक्त
छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आज 23 जून को दो पालियों में छ.ग. शिक्षक पात्रता (TET 24) परीक्षा प्रथम पाली पूर्वान्ह 10ः00 बजे से 12ः15 तक केन्द्र क्रमांक 1101 से 1127 तक कुल 27 परीक्षा केन्द्रों में एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 02ः00 बजे से 04ः15 बजे तक केन्द्र क्रमांक 1101 से 1151 तक कुल 51 परीक्षा केन्द्रों में तथा पी.पी.टी. (PPT 24 ) प्रवेश परीक्षा पूर्वान्ह 09ः00 बजे से 12ः15 बजे तक केन्द्र क्रमांक 1128 से 1132 तक कुल 05 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा से संबंधित कार्यों के सुचारू रूप से संचालन एवं पर्यवेक्षण कार्य हेतु पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं।
नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक परीक्षा की गोपनीय सामग्री डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी (परीक्षा) श्री बनसिंह नेताम से प्रथम पाली प्रातः 7ः30 बजे एवं द्वितीय पाली 12ः00 बजे तक प्राप्त करेंगे तथा परीक्षा प्रारंभ होने के 01 घण्टा पूर्व संबंधित केन्द्राध्यक्ष को सौंपेंगे। परीक्षा समाप्ति के पश्चात् केन्द्राध्यक्ष के साथ गोपनीय सामग्री की सील बंद बॉक्स को-ऑर्डिनेटर या प्राचार्य राजीव गांधी शासकीय पीजी कॉलेज अम्बिकापुर के पास जमा कराएंगे।