AMBIKAPUR: दसवीं के बाद इस लोकप्रिय आईटीआई पाठ्यक्रम में ले प्रवेश………… राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद् से मिलेगा सर्टिफिकेट
फिटर पाठ्यक्रम ,आईटीआई का एक लोकप्रिय पाठ्यक्रम है। सामान्य भाषा मे फिटर वो व्यक्ति होता है जो किसी भी चीज़ को जोड़ने का कार्य करता है। फिटर उस व्यक्ति को कहते है जो किसी धातु के हिस्सों को मशीन या किसी विशेष जगह पर फिट करने में सक्षम होता है। वह धातु के हिस्सों को मशीन में फिट करके मशीन को संचालित करने योग्य बनाता है। इस पाठ्यक्रम के अंतर्गत लोहे की कटिंग, वेल्डिंग, बाइंडिंग, चूड़ी काटना,लेथ मशीन,ड्रिल मशीन इत्यादि में कार्य करने का प्रशिक्षण दिया जाता है ।
आपको बता दें की इसके लिए बुनियादी योग्यता (Basic Qualification) दसवीं पास ( नियमित, ओपन या पत्राचार ) होता है। दसवीं मे गणित एवं विज्ञान विषय होना अनिवार्य है। इस कोर्स के लिए मान्यता (Affiliation) राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद् (NCVT) द्वारा प्रदान किया जाता है जिसकी पाठ्यक्रम की अवधि (Course Duration) 2 वर्ष है।
इस कोर्स को करने के बाद आपको रोजगार के अवसर (Employment Opportunities) कई रूप में प्राप्त होते है जैसे जनरल फिटर, निर्माण फिटर (वेल्डर), पाइप फिटर (प्लम्बर), रखरखाव फिटर, डाई फिटर, लेथ मशीन ऑपरेटर, ड्रिल मशीन ऑपरेटर एवं ग्राइंडर मशीन ऑपरेटर।
इस कोर्स को करने के लिए आप प्रेरणा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जो सुभाषनगर अंबिकापुर में स्थित है में संपर्क कर सकते है। आपको बता दें की यह भारत सरकार से मान्यता प्राप्त हैं, जिसका लक्ष्य भारत सरकार की शिल्पकार प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के आदिवासी एवं पिछड़ावर्ग जाति बहुल अंचल में तकनीकी व्यवसाय का प्रशिक्षण उपलब्ध कराना है। जिससे देश – प्रदेश और अंचल के उद्योगों में लगने वाले कुशल एवं प्रशिक्षित व्यक्तियों की पूर्ति की जा सके। साथ ही व्यक्तियों को इस प्रकार की प्रशैक्षणिक योग्यता प्रदान कराना इस संस्थान का मुख्य उद्देश्य हैं, ताकि प्रशिक्षण प्राप्त कौशल युक्त व्यक्ति अपना स्वतः का लघु उद्योग स्थापित कर स्वालंबी बन सके। प्रवेश हेतु आवेदन एवं संस्था सम्बंधित जानकारी के लिए www.prernaiti.in वेबसाइट को देखे।