AMBIKAPUR: दसवीं के बाद इस कंप्यूटर पर आधारित आईटीआई पाठ्यक्रम में ले प्रवेश………… राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद् से मिलेगा सर्टिफिकेट

आजकल हर कार्य कंप्यूटर पर आधारित होने के कारण विद्यार्थी भी कंप्यूटर में अत्यधिक रुचि ले रहे है और कंप्यूटर के बढ़ते प्रयोग के कारण इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर में भी वृद्धि हो रही है। जिस कारण विद्यार्थी इस क्षेत्र में भविष्य बनाने में रुचि ले रहे है। COPA एक ऐसा पाठ्यक्रम है, जिसमे कंप्यूटर ऑपरेटर से संबंधित शिक्षा प्रदान की जाती है, इस पाठ्यक्रम में विद्यार्थी को MS Office , प्रोग्रामिंग,वेब डिजाइनिंग(HTML,CSS, JavaScript) Tally ,Programming with JAVA & Python Hindi/ English टाइपिंग तथा अन्य कंप्यूटर संबंधित शिक्षा प्रदान की जाती है।

बुनियादी योग्यता (Basic Qualification)

दसवीं पास ( नियमित, ओपन या पत्राचार )

मान्यता (Affiliation)

राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद् (NCVT)

Course Duration

1 वर्ष

रोजगार के अवसर (Employment Opportunities)

  • उद्योग और कार्यालयों में कंप्यूटर ऑपरेटर
  • सर्विस इंजीनियर के सहायक
  • हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर फर्मों में सहायक व्यक्ति
  • डीटीपी ऑपरेटर
  • कंप्यूटर संस्थानों या स्कूलों में संकाय सदस्य या प्रयोगशाला सहायक
  • डाटा प्रोसेसिंग नौकरियां

प्रेरणा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में लें प्रवेश

इस कोर्स को करने के लिए आप प्रेरणा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जो सुभाषनगर अंबिकापुर में स्थित है में संपर्क कर सकते है। आपको बता दें की यह भारत सरकार से मान्यता प्राप्त हैं, जिसका लक्ष्य भारत सरकार की शिल्पकार प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के आदिवासी एवं पिछड़ावर्ग जाति बहुल अंचल में तकनीकी व्यवसाय का प्रशिक्षण उपलब्ध कराना है। जिससे देश – प्रदेश और अंचल के उद्योगों में लगने वाले कुशल एवं प्रशिक्षित व्यक्तियों की पूर्ति की जा सके। साथ ही व्यक्तियों को इस प्रकार की प्रशैक्षणिक योग्यता प्रदान कराना इस संस्थान का मुख्य उद्देश्य हैं, ताकि प्रशिक्षण प्राप्त कौशल युक्त व्यक्ति अपना स्वतः का लघु उद्योग स्थापित कर स्वालंबी बन सके। प्रवेश हेतु आवेदन एवं संस्था सम्बंधित जानकारी के लिए www.prernaiti.in वेबसाइट को देखे।

इसे भी पढ़ें:  SURGUJA SAAVAN SOMVAAR 2024: सावन भर सरगुजा अंचल के शिव धामों में श्रद्धालू भक्तों का लगता है तांता...................... सरगुजा संभाग के सभी पावन शिव धामों को जानिए यहाँ


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!