AMBIKAPUR RECRUITMENT 2024: स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय ने अतिथि व्याख्याता हेतु विज्ञापन किया जारी……………..आज है आवेदन की अंतिम तिथि
स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय अम्बिकापुर जिला सरगुजा (छ.ग.) ने अतिथि व्याख्यता हेतु संक्षिप्त विज्ञापन जारी किया है।
सहायक प्राध्यापक के रिक्त पदो के विरुद्ध अध्यापन व्यवस्था हेतु योग्य एवं निर्धारित अहर्ताधारी आवेदको से अतिथि व्याख्याता / अतिथि शिक्षण सहायक हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। आवेदक अपने समस्त प्रमाण पत्र एवं आवश्यक दस्तावेज के साथ आज दिनांक 20.07.2024 को सायं 4.00 बजे तक केवल रजिस्टर्ड डाक अथवा वाहक के हस्ते (कार्यालय से पावती प्राप्त करें) प्रस्तुत कर सकते हैं। निधारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा।
स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श माविद्यालयों में कार्य करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता के साथ-साथ आवेदकों को अंग्रेजी माध्यम से अध्यापन का अनुभव तथा अध्यापन के दौरान छात्र/छात्राओं से अंग्रेजी माध्यम संवाद कर पाठ्य- विषय से संबंधित जिज्ञासाओं का भी निराकरण करने में सक्षम होना अनिवार्य होगा। इस हेतु आवेदक अभ्यार्थियों की व्यवस्था राज्य स्तरीय गठित समिति के द्वारा सक्षमता एवं दक्षता के आधार पर निर्धारित की जावेगी।
आपको बता दें की भौतिक शास्त्र, गणित और रसायन शास्त्र के पदों पर भर्ती की जाएगी। संबंधित विषयों में नवीन नियुक्ति / नियमित पदस्थापना या स्थानान्तरण के फलस्वरुप पद भर जाने पर उक्त पद के विरुद्ध कार्यरत अतिथि व्याख्याता/अतिथि शिक्षण सहायक की सेवा स्वतः समाप्त हो जावेगी। अतिथि व्याख्याता नीति 2024 का अध्ययन महाविद्यालय के कार्यालय/वेबसाईट से किया जा सकता है। विस्तृत विज्ञापन संस्था के नोटिस बोर्ड / महाविद्यालय की वेबसाईट में अपलोड किया गया है। जिससे विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।