October 4, 2024 5:22 pm

AMBIKAPUR: के आर टेक्निकल कॉलेज द्वारा “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” थीम पर मनाया जा रहा है स्वच्छता ही सेवा अभियान……………..छात्रों को रोज किया जा रहा जागरूक करने का प्रयास

के आर टेक्निकल कॉलेज अंबिकापुर में स्वच्छता क्लब, राष्ट्रीय सेवा योजना और आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वाधान में ‘‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’’ का शुभारंभ महाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती रीनू जैन के मार्गदर्शन एवं प्राचार्य डॉ.रितेश वर्मा के निर्देशन में 17 सितंबर को किया गया है जो 2 अक्टूबर तक ‘‘स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता’’ विषय पर केंद्रित रहेगा, जिसमें स्वच्छता को समाज के प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी मानते हुए इसे उनके स्वभाव और संस्कार का हिस्सा बनाने का प्रयास होगा।

महाविद्यालय के आईक्यूएसी समन्वयक मोहम्मद अफरोज अंसारी और स्वच्छता समिति की समन्वयक रूबीना खातून और राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री विनितेश गुप्ता के द्वारा इसके लिए रोज कार्ययोजना बनाकर कार्य किए जा रहें है।

इसके प्रथम दिवस 17 सितंबर को सभी विभागों के विभागप्रमुखों ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाया गया। आज 18 सितंबर को इसके दूसरे दिवस पर कला संकाय के छात्र छात्राओं ने अपने विभाग और राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री विनितेश गुप्ता के निर्देशन में महाविद्यालय को शतप्रतिशत प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए श्रमदान किया। महाविद्यालय में 2 अक्टूबर तक रोज इस हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

महाविद्यालय परिवार यह आशा करता है इन कार्यक्रमों से छात्रों के मन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और सभी अपने आसपास के लोगो को भी इसके लिए जागरूक करेंगे।

इसे भी पढ़ें:  RASHIFAL: 18 सितम्बर 2024 का राशिफल.........जाने कैसा रहेगा आज का दिन.......... और किस राशि की चमकेगी किस्मत

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!