AMBIKAPUR: सरगुजा की बहुप्रतीक्षित मांग हुई पूरी…………….. प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे “मां महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर” का वर्चुअल लोकार्पण

आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र सरगुजा की बहुप्रतीक्षित हवाई सेवा की मांग अब पूरी होने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 20 अक्तूबर, रविवार को मां महामाया एयरपोर्ट, अंबिकापुर का वर्चुअल लोकार्पण कर सरगुजावासियों को यह विशेष सौगात देंगे। एयरपोर्ट की शुरूआत से सरगुजा संभाग के जिलों – सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के लाखों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। हवाई सेवा से जुड़ने से पर्यटन, वाणिज्यिक गतिविधियों और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा मिलेगा।

मां महामाया एयरपोर्ट: दरिमा ऐसे हुआ देश के हवाई नक्शे में शामिल

मां महामाया एयरपोर्ट, अंबिकापुर का निर्माण लगभग 80 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। दरिमा हवाई पट्टी का इतिहास वर्ष 1950 से जुड़ा है, जब इसे 1200 मीटर लंबाई के साथ डब्ल्यू.बी.एम. सतह से निर्मित किया गया था। यह हवाई पट्टी अंबिकापुर शहर से 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और इसका कुल क्षेत्रफल 365 एकड़ है। समुद्र तल से इसकी ऊंचाई 1924 फीट है।

इस हवाई पट्टी पर कई विशिष्ट हस्तियों का आगमन हो चुका है। वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आगमन इस हवाई पट्टी पर हुआ था। वर्ष 2012-13 में इसे भारत सरकार की उड़ान योजना के तहत रिजनल कनेक्टिविटी सर्विस में शामिल किया गया।

हवाई पट्टी का उन्नयन और रनवे विस्तार

2014 में इस हवाई पट्टी का उन्नयन शुरू किया गया था, जिसमें रनवे की चौड़ाई 15 मीटर से बढ़ाकर 30 मीटर की गई और टर्मिनल भवन को छोटे विमानों के लिए अनुकूल बनाया गया। वर्ष 2021 में बढ़ती मांग के अनुसार इसे 3 सीवीएफआर (CVFR) मानकों के अनुरूप विकसित करने का निर्णय लिया गया।

इसे भी पढ़ें:  AMBIKAPUR: सरगुजा को मिली हवाई सेवा की सौगात.........प्रधानमंत्री मोदी ने किया मां महामाया एयरपोर्ट का उद्घाटन

लोक निर्माण विभाग को इसके विकास के लिए 46.27 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई और दिसंबर 2021 से उन्नयन कार्य शुरू हुआ। अप्रैल 2023 में यह कार्य पूरा हुआ और डीजीसीए ने मई 2023 में निरीक्षण कर 15 मार्च 2024 को एयरड्रम लाइसेंस जारी किया।

आधुनिक तकनीकों से लैस होगा अंबिकापुर एयरपोर्ट

मां महामाया एयरपोर्ट के रनवे को 1500 मीटर से बढ़ाकर 1800 मीटर किया गया है, और इसे एटीआर 72 विमानों के अनुरूप बनाया गया है। नया एप्रन 110 मीटर × 127 मीटर का है, जो दो एटीआर 72 विमानों को एक साथ खड़ा करने में सक्षम है। इसके अलावा, दोनों तरफ आरईएसए और 25 × 150 मीटर के दो टैक्सी-वे का निर्माण किया गया है।

एयरपोर्ट के चारों ओर 8 किलोमीटर लंबी बाउंड्रीवाल की ऊंचाई 1.5 मीटर से बढ़ाकर 3.2 मीटर की गई है। टर्मिनल भवन का उन्नयन 72 यात्रियों के अनुरूप किया गया है। इसके साथ ही एटीसी ऑफिस, एमईटी ऑफिस, एसीसीआर रूम, फायर स्टोर और अन्य अधोसंरचनात्मक सुविधाओं का निर्माण किया गया है।


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!